हम किसी स्थान पर बैठे हैं और वह हमें मच्छर काटे तो यह बड़ी ही अ’जीब स्थिति हो जाती है. गर्मियों के मौसम में तो मच्छर मुक्त हर किसी का सपना होता है. वैसे तो आजकल मच्छर हमें हर मौसम में परेशान करने लगे हैं. इन के काटने से हमें खुजली भी हो सकती है साथ ही यह कई बीमारियों को भी न्योता देते हैं.
मच्छरों को बाहर भगाने के लिए हम ज्यादातर स्प्रे या कोयल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनमें से अधिकतर रसायनों से भरे होते हैं जो हमारे सांस में कठिनाई पैदा करते हैं. इसीलिए हम आज आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप मच्छरों से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं.
1–मच्छरों को घुसने से रोके
यदि आप अपने घर में मच्छरों को घुसने ही नहीं देंगे तो वह हमें कैसे परेशान करेंगे ? इसके अलावा यदि आपके घर के बाहर हल्की-फुल्की गंदगी हो तो आप उसमें सफाई पर ध्यान दीजिए. यदि बाहर के परिवेश में सफाई होगी तो मच्छर काफी हद तक अपने आप कम हो जाएंगे.
इसके अलावा आप शाम के समय अपने घर के किसी भी दरवाजे या खिड़की को खुला ना रखें. यही वह समय होता है जब हमारे घर में मच्छर आ जाते हैं ऐसे में आप इस समय सभी खिड़कियों को कसकर बंद कर दें.
2–कटे हुए नींबू और लॉन्ग को रखे अपने पास
रिसर्च के अनुसार मच्छरों को लॉन्ग और किसी भी खट्टे पदार्थ की गंध नहीं पसंद. ऐसे में यदि आप अपने आसपास कटे हुए नींबू और उसमें लॉन्ग दबा कर रखते हैं तो आपके आसपास मच्छर नहीं आएंगे. इसके लिए आप एक प्लेट में नींबू के कुछ टुकड़े काट लें और उनमें लॉन्ग रख दें. ऐसी प्लेट आप घर के सभी सदस्यों के पास रख दें तो उन्हें मच्छर नहीं काटेंगे.
3–मच्छर भगाने वाले पौधे लगाएं
आप यदि अपने घर में मच्छरों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप घर में ऐसे पौधे लगा सकते हैं जो मच्छरों को नहीं पसंद! इसके लिए आप घर में मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए मेरीगोल्ड, तुलसी, लेमन ग्रास, सिट्रोनेला, पुदीना और कटनीप जैसे पौधे लगा सकते हैं.
4–लहुसन के स्प्रे का प्रयोग करें
यदि आप रसायन युक्त मच्छर स्प्रे का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं तो आप घर में ही बहुत आसान सा मच्छर स्प्रे बना सकते हैं. इसके लिए आप लहुसन की कुछ कलियों को पीसकर या काट कर कुछ देर के लिए पानी में उबाल लें. जिसके बाद उस पानी को ठंडा करके आप एक स्प्रे बोतल में डाल लें और जहां पर मच्छर हो वहां पर स्प्रे कर दें. क्योंकि लहुसन का पानी एक प्राकृतिक कीटना शक का काम करता है.