हाल ही में उत्तराखंड के रुड़की के गांव कोटवाल आलमपुर में आई बारात को बिन दुल्हन ही वापस लौटना पड़ा. केवल इतना ही नहीं दुल्हन ले जाने आया दूल्हा सीधा जे’ल पहुंच गया.
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के गांव खोजा नगला से तालिब हसन अपने पुत्र मुशीर अहमद की बारात लेकर गांव कोटवाल आलमपुर पहुंचा था. बारात में लगभग 100 बाराती शामिल थे और पूरी बारात कुशल मंगल दुल्हन के घर पहुंच गई.
जिसके बाद लड़की वालों ने बारातियों की खातिरदारी की और उन्हें नाश्ता पानी करवाया. नाश्ता पानी के बाद निकाह की रसम पूरी कर ली गई और शादी लगभग संपन्न हो गई. तभी मौके पर एक महिला अपने चार साथियों के साथ पहुंच गई. यह महिला पंजाब जिला फाजिल्का निवासी थी.
पढ़िए :– उस महिला ने दावा किया कि बारात लेकर आया दूल्हा उसका पति है और 2015 में ही उनकी शादी हो गई थी. महिला ने कहा कि वह दोनों पति-पत्नी है और कई वर्षों से दूसरे के साथ रह रहे हैं. महिला ने यह भी कहा कि शादी के पश्चात मुशीर 2 वर्ष के लिए सऊदी अरब भी चला गया था और वह अपना शादीशुदा जीवन बिता रहे थे.
लेकिन अब मुशीर दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है. महिला द्वारा यह बात कहने के पश्चात लड़की वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई और शादी के बीच ही हंगा मा खड़ा हो गया.
जिसके बाद दूल्हे और महिला के साथ पंजाब से आए साथियों के बीच मा रपीट शुरू हो गई. सभी लोग आपस में जमकर लड़ाई करने लगे किसी तरह से बाद में गांव वालों ने उन्हें बचाया और पुलिस को सूचना दी. आखि’रकार सभी ने मिलकर लड़की को हाथों-हाथ त’लाक दिलवाने का फैसला किया और देर रात दोनों का त’लाक करवाया.
महिला के दावे अनुसार पुलिस ने दूल्हा बनकर आए लड़के के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे फौरन गिर’फ्तार किया. पुलिस ने शादी में पहुंची महिला द्वारा पेश किए गए स’बूतों को भी इकट्टा किया और उन की तर्ज पर आगे की कार्यवाही करने का फैसला किया.