मित्रों हम आपके लिए अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन(Optical Illusion) से जुड़ी तस्वीरें लेकर आते हैं. इसी कड़ी मे एक बेहद खास तस्वीर हम आपके लिए और लेकर आए हैं. आंखों को चक्कर आने वाली ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती है.
जो बेहद मजेदार होती है साथ ही यह इसलिए भी खास है क्योंकि इससे आपके दिमाग की कसरत हो जाती है. इससे पता चलता है कि आपका दिमाग कितना तेज है और आप कितनी पैनी नजर से किसी चीज को देख सकते हैं?
आज की इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आपको बड़े बड़े और छोटे छोटे कुछ पत्थर दिखाई दे रहे होंगे. पत्थरों और चट्टानों के बीच आपको यह बताना है कि यहां खरगोश कहां छिपा हुआ है? अब आप सोचेंगे कि यहां कहां से खरगोश आ गया? लेकिन हम आपको बता देते हैं कि इन चट्टानों के बीच एक खरगोश छिपा हुआ है जिसे आप को ढूंढ कर बताना है. यानी आप को ढूंढ कर अपने दिमाग में रख लेना है..
चलिए कोशिश करिए ! हो सकता है कि पहली दफा आपको इन चट्टानों के बीच खरगोश ना दिखाई दे और ध्यान देने के बावजूद भी आपको सिर्फ पत्थर ही मिले. लेकिन अगर आप थोड़ी देर कोशिश करेंगे तो आपको खरगोश जरूर दिखाई देगा. कीजिए कोशिश !
यहां है खरगोश :–
आप हमें कमेंट करके बताइए कि अब तक आपको इस फोटो में खरगोश दिखा या नहीं दिखा? अगर आपको अब भी खरगोश नहीं मिला है तो हम आपको बता देते हैं. अगर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखो तो तस्वीर के बिल्कुल बीच में ध्यान देने पर पता चलता है कि पत्थरों के बीच एक मोटा सा छेद दिखाई देगा.
— news letter (@newslet83450621) April 21, 2022
छेद के पास ही एक छोटा और प्यारा सा खरगोश छुप कर बैठा हुआ है उसकी आंखें बिल्कुल आपकी ओर ही हैं! क्यों अब तो दिखाई दे गया ना ! उम्मीद करते हैं कि आपको आज की पोस्ट बेहद अच्छी लगी होगी. ऐसी ही मजेदार दिमागी कसरत करवाने वाली ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरें हम आपके लिए लाते रहेंगे.