सोशल मीडिया पर आए दिन ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) से संबंधित तस्वीरें वायरल होती रहती है. दिखने में बेहद आम देखने वाली यह तस्वीर है वास्तव में इतनी आम नहीं होती है क्योंकि इनका मुख्य उद्देश्य मनुष्य के दिमाग को चक्कर में डालना होता है.
यह तस्वीरें इस लिहाज से बनाई जाती है कि देखने वाला व्यक्ति आसानी से उसका सही-सही जवाब पहली दफा ना दे पाए. इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि व्यक्ति इनका जवाब देने में कई प्रयास करें और ऐसा भी हो कि उसके दिमाग का दही हो जाए लेकिन फिर भी वह उसका सही जवाब ना दे सके.
ऐसे ही एक हाथी की बिना रंग वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों और वायरल हो रही है जिसे ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया और पूछा है कि तस्वीर में हाथी के कितने पैर है ? दिखने में बेहद आम दिखने वाली हाथी की यह तस्वीर बेहद खास है. क्योंकि देखने में यह कोई सामान्य कागज पर उकेरा हुआ हाथी लगता है लेकिन अगर आप ध्यान से देखें तो इसके पैर जरा अलग तरीके से बनाए गए हैं.
इसे बनाने वाले कलाकार ने इसे इस तरह से बनाया है कि इसके पैर किसी को चार प्रतीत होते हैं तो किसी को पांच प्रतीत होते हैं. आप भी इस तस्वीर को ध्यान से देखिए और बताने का प्रयास कीजिए कि हाथी के कितने पैर हैं?
how many legs does this elephant have ?? pic.twitter.com/W4Kp0yC7g7
— news letter (@newslet83450621) April 15, 2022
इतना तो साफ है कि इसे बनाने वाले कलाकार ने इसे बड़ी ही चालाकी से बनाया है क्योंकि उसने ड्राइंग में एकमात्र सही हाथी का पैर पिछला बायां पैर है. वह पैर सही तरह से बनाया गया है लेकिन बाकी सही नहीं है.
मूल रूप से कलाकार ने इसके पैरों को स्पष्ट नहीं बनाया है और पैर की छवियों को वास्तविक पैरों के बीच रख दिया है. इसीलिए आपको जो 4 से अधिक पैर प्रतीत हो रहे हैं वास्तव में वह हाथी के पैर की छवियां है. अरे भैया इतना तो आसान है ना कि हाथी के पैर तो चार ही है लेकिन कलाकार ने हमें थोड़ा कंफ्यूज करने के लिए ऐसा किया !