पिछले दिनों सिनेमाघरों में कपिल देव पर आधारित फिल्म 83 रिलीज हुई थी. फिल्मों में कपिल देव की भूमिका रणवीर सिंह निभाते हुए दिखाई दे रहे थे जबकि इस फिल्म को प्रोड्यूस करने में दीपिका पादुकोण भी शामिल थी. कई जगहों पर इस फिल्म की तारीफें हो रही थी.
इसी बीच फिल्म 83 का ट्रेलर दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा पर भी दिखाई दिया था. बॉलीवुड के इतिहास में यह पहली बार था जब किसी भारतीय फिल्म का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर चला हो. उस वक्त दुबई में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और कपिल देव समेत 83 की पूरी टीम मौजूद थी.
फिल्म का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर चलने के कारण कई दर्शक इसे गर्व की बात कह रहे थे. इसी दौरान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इमोशनल होते हुए भी दिखाई दिए थे. लेकिन इस बात पर भी बाद में प्रश्नचिन्ह उठने लगे कि क्या वास्तव में यह गर्व की बात थी या माजरा कुछ और ही था?
इसी बीच फिल्म एक्टर कमाल आर. खान यानी KRK का एक बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि बुर्ज खलीफा पर इस फिल्म का ट्रेलर चलना वास्तव में कोई गर्व की बात नहीं है. उनके अनुसार यह सम्मान नहीं है बल्कि इसे पैसे देकर चलाया गया है.
View this post on Instagram
उनका कहना है कि कोई भी बुर्ज खलीफा पर पैसे देकर अपना ऐड चला सकता है. उन्होंने बुर्ज खलीफा पर ऐड चलाने की सारी शर्तें प्रदर्शित करते हुए बताया कि अगर 1-1.5 करोड रुपए खर्च किए जाएं तो किसी भी चीज का ऐड बुर्ज खलीफा पर प्रदर्शित हो सकता है.
View this post on Instagram
- ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा बनी सरोगेसी के जरिए दो बच्चों की मां, हुए जुड़वाँ बच्चे, बताये अपने बच्चों के नाम
- ये भी पढ़ें- सलमान खान की दबंग-गिरी का शिकार हुए यह 7 एक्टर, जो सलमान का चेहरा देखना तक पसंद नहीं करते
- ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने किया प्रेम प्रसंग का खुलासा, अर्सलान गोनी संग प्यार की खबरें
जिसके बाद लोगों ने इसे फिल्म के प्रमोशन का एक जरिया बताया. क्योंकि यदि बुर्ज खलीफा पर किसी फिल्म का ऐड चलेगा तो यह बात जरूर मीडिया में आएगी और इससे फिल्म की पब्लिसिटी बढ़ेगी. इसी बीच लोगों ने मौके पर मौजूद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के इमोशनल होने वाली बात को भी सिर्फ एक नाटक बताया.