अक्सर फिल्मों में देखा जाता है कि दूल्हा दुल्हन को शादी के मंडप से ही उठाकर ले जाता है. इसके अलावा वह दुल्हन को शादी से पहले भी भगा ले जाता है. लेकिन असल जिंदगी में यह होना काफी असामान्य है.
यह उस परिवार के लिए भी काफी असहज और मुश्किल खड़ी हो जाती हैं लेकिन फिर भी आजकल ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं जब लड़के लड़कियां बीच ही धोखा देकर भाग जाते हैं.
ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर में शादी के बाद हुआ. इस मामले में भी शादी के मंडप से अपने दूल्हे के संग विदा हुई दुल्हन फिल्मी स्टाइल में अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. घर वालों ने अपनी बेटी की शादी उसके एक नए जीवन की शुरुआत करने के लिए की थी लेकिन उस बेटी को शायद कुछ और ही मंजूर था.
कैसे बनाया प्लान ? शादी के बाद विदा लेने के पश्चात दुल्हन लगातार अपने बॉयफ्रेंड को व्हाट्सएप पर लोकेशन भेजती रही. इसके बाद बीच रास्ते में दुल्हन ने बाथरूम जाने के बहाने दूल्हे से गाड़ी रुकवाई. लेकिन बाथरूम जाने के बजाय दुल्हन पीछे चल रही अपने प्रेमी की कार में बैठकर फरार हो गई.
पकड़े जाने के बाद दुल्हन ने कहा कि प्रेमी ने उसे नहीं बल्कि उसने प्रेमी को अपने साथ भगाया है. दोनों प्रेमी प्रेमिका की पहचान दंतेवाड़ा निवासी आरती सहारे और बस्तर जिले के रहने वाले विकास गुप्ता के रूप में हुई. दुल्हन आरती सहारे ने पुलिस के सामने कहा कि वह पहली बार विकास से दंतेवाड़ा मंदिर में 2017 में मिली थी. वह लगातार 5 साल से उससे प्यार करती थी और उसे किसी भी कीमत पर छोड़ नहीं सकती थी.
उसने कहा कि वह सिर्फ विकास से ही शादी करना चाहती है. लेकिन उसके पिता इस बात के लिए नहीं मानें. वह पहले ही विकास के साथ भागना चाहती थी लेकिन उसके पिता सारे समय उस की पहरेदारी करते रहते थे. बरहाल परिजनों ने आरती और विकास की शादी को मंजूरी नहीं दी है.