साउथ इंडियन सिनेमा की पॉपुलर अभिनेत्री सांमथा प्रभु कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी है. उन्होंने अपने करियर में जबरदस्त फिल्में दी है इसी के चलते उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. कुछ ही समय पहले सामंथा ने फिल्म पुष्पा के गाने ‘ओ ओ अंटावा’ गाने पर डांस किया था.
जिसे दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया. इस गाने की पॉपुलर इतनी बढ़ गई कि बड़े-बड़े सुपरस्टार ने भी इस गाने पर अपनी रील वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. बता दें कि इस एक गाने के लिए सांमथा प्रभु को करोड़ों रुपए दिए गए हैं.
उन्होंने स्पेशल नंबर किया था. इस गाने पर क्रिकेटर विराट कोहली भी डांस करते हुए नजर आए हैं. दरअसल हाल ही में विराट कोहली अपने एक सहयोगी क्रिकेटर की शादी के रिसेप्शन में गए थे इसमें उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा भी नजर आई थी.
आपको बता दें कि इसी रिसेप्शन के समय विराट कोहली ने सामंथा के इस गाने पर डांस किया था. सामंथा ने खुद यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है इसके साथ ही साथ उन्होंने डांसिंग इमोजी भी भेजी है.
View this post on Instagram
जिसे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया गया है और लोगों ने इस पर जमकर अपना प्यार लुटाया है. आपको बता दें कि इससे पहले अनुष्का शर्मा ने भी इस फंक्शन की डांस सेलिब्रेशन की कई तरह की तस्वीरें साझा की है. जिसमें उन्होंने लिखा ‘हमने वेंडिग फंक्शन में बबल में भाग लिया. अब मुझे लगता है कि मैंने हर त्योहार और पर्व बबल में मनाना सीख लिया है’.
इस अवसर पर अनुष्का शर्मा पिंक कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रही थी जिसमें वह काफी खूबसूरत दिखाई पड़ रही थी. इसके साथ ही उनके साथ खड़े विराट कोहली भी काफी ज्यादा हैंडसम लग रहे थे. दोनों की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद की गई और अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के कई फैन पेज पर भी शेयर की गई.