लड़कियों को विशेषकर शॉपिंग का काफी शौक होता है. ऐसे में शादी की शॉपिंग उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण बन जाती है क्योंकि शादी किसी भी लड़की के जीवन का एक मोड दार पड़ाव होता है. लड़कियों खासकर अपने शादी के लहंगे के लिए काफी ज्यादा आतुर रहती है और वह चाहती है कि अपनी शादी के दिन वह सबसे सुंदर दिखाई दे. ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी शादी का लहंगा खरीदते वक्त ध्यान में रखते हैं तो यह आपके लिए काफी लाभकारी हो सकता है.
1–अपना बजट फिक्स करें :– शादी का लहंगा खरीदने से पहले आप अपना बजट फिक्स कर ले. क्योंकि जब आप शादी का लहंगा खरीदने जाते हैं तो दुकान पर सस्ते से लगाकर महंगे से महंगा लहंगा भी मिल जाता है. वहां जाकर कंफ्यूज होने से अच्छा है कि आप पहले से तय कर लें की आपको कितने पैसे खर्च करने हैं! ताकि बाद में जो’श में आकर आप फालतू पैसे ना उंडा़ए.
2–ऑनलाइन ट्रेंड देखें :– लहंगा खरीदने से पहले आप अपने मोबाइल फोन में लहंगों की लेटेस्ट डिजाइन सर्च कर ले. इससे आपको पता लग जाएगा कि किस प्रकार के लहंगे आज तक ट्रेंडिंग में है? क्योंकि दुकान में जाने के पश्चात हर दुकानदार अपने लहंगे को बेचने में लगा रहता है चाहे वह उसके कस्टमर को सूट करें या ना करें!
4–मौसम का रखें ख्याल :– आप लहंगा खरीदने से पहले शादी के समय के मौसम को जरूर ध्यान में रखें. जैसे कि आप की शादी गर्मियों में हो रही है और आप ऐसा फैब्रिक का लहंगा खरीद लेते हैं जो सिर्फ गर्मियों में बेहद चुभता है तो आप शादी वाले दिन बिल्कुल भी कंफर्टेबल फील नहीं कर पाएंगे. इसलिए लहंगा खरीदने से पहले उस समय के मौसम को जरूर ध्यान में रखें.
5– 2 महीने पहले ही खरीद लें लहंगा :– शादी में बहुत सी तैयारियां करनी पड़ती है ऐसे में आप अपनी शादी के लगभग 2 महीने पहले ही लहंगा खरीद लें. हां अगर आपकी शादी जल्दबाजी में तय हो जाती है तो आप सबसे पहले अपना ब्राइडल लहंगा ही खरीदें.
6– पूरे लुक का रखें ध्यान :– आप हमेशा ऐसा लहंगा खरीदें जिस पर आप उसी के ढंग का मेकअप और वैसे ही ज्वैलरी पहन सके. जैसे कि आप कोई सादा लहंगा खरीदती है और उस पर हैवी ज्वेलरी पहन लेती है तो यह आप पर बिल्कुल भी सूट नहीं करेगा. वहीं दूसरी और आपको ही बढ़िया डिजाइन दार लहंगा खरीदनी है और उस पर सिंपल ज्वेलरी पहन लेती है तो भी यह कम सूट करेगा. इसीलिए लहंगा खरीदते वक्त अपने पूरे लुक को अपने मन में उकेर लीजिए.
7– फिटिंग का रखें ध्यान :– लहंगा खरीदने के पश्चात आप उसकी फिटिंग का भी पूरा ध्यान रखें. हाथों हाथों अपनी साइज के अनुसार लहंगा सिलवाले जिसके बाद उसे एक दो बार ट्राई भी करलें. अगर लहंगा आप की साइज के अनुरूप नहीं होगा तो आप पर वह इतना सुंदर नहीं लग सकेगा जितना आप चाहते हैं.