चेहरे का रूप रंग और शरीर का सारा इंप्रेशन तब खराब हो जाता है जब आंखों के नीचे काले घेरे हो. वर्तमान जनजीवन में डार्क सर्कल्स कि यह समस्या काफी आम हो गई है इसके अलावा इनके होने से हमारी आंखों की कोशिकाओं को भी धीमे-धीमे नुकसान पहुंचता है. इन्हें छुपाने के लिए हमें कई हुनर करने पड़ते हैं लेकिन आज हम डार्क सर्कल्स को खत्म करने के कुछ बेजोड़ उपाय पढेंगे.
एक अच्छी नींद :– आजकल की लाइफ स्टाइल में रात को देर से सोना और शेड्यूल खराब करना आम बात हो गई है. इसके अलावा कुछ लोग नींद भी पूरी नहीं लेते हैं. नींद में गड़बड़ी होना डार्क सर्कल होने का सबसे पहला कारण है.
इसके अलावा नींद पूरी नहीं लेना हमारे स्वास्थ्य को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. इसीलिए सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आप कम से कम 8 घंटे की एक अच्छी नींद ले लेवें. सुबह भी जितना जल्दी हो सके उठने की कोशिश करें.
1-टी बैग्स का उपयोग :– चाय में कैफीन पाया जाता है और कैफीन डार्क सर्कल्स को खत्म करने के लिए काफी कारगर होता है. आज बाजार में ऐसे कई प्रोडक्ट मौजूद है जो डार्क सर्कल खत्म करने का दावा करते हैं और उनमें कैफीन पाया जाता है.
इसीलिए आप टी बैग्स को उपयोग करने के पश्चात उसे फ्रिज में ठंडा करके अपनी आंखों पर रखते हैं तो डार्क सर्कल खत्म हो सकते हैं. इसके लिए आप बचे हुए ग्रीन टी के बैग्स का भी उपयोग ला सकते हैं.
2-गाय के घी का प्रयोग :– नियमित रूप से नहाने के पश्चात और रात को सोने से पहले डार्क सर्कल्स पर शुद्ध गाय का घी लगाया जाए तो जल्दी ही इस समस्या से निजात मिल सकती है.
3-खीरे का प्रयोग :– आप खीरा काटकर उसके दो टुकड़े लेकर यदि लगातार 10-10 मिनट के लिए दिन में दो बार आंखों पर रखते हैं और बाद में ठंडे पानी से अपनी आंखें धो लेते हैं तो डार्क सर्कल की समस्या जल्दी ही समाप्त हो जाती है.
4-एक अच्छे मोस्चराइजर का प्रयोग:– आप डार्क सर्कल्स खत्म करने के लिए एक ऐसे मोस्ट चराइजर्ड का प्रयोग कर सकते हैं जिसमें कैफ़ीन, विटामिन ई, एलोवेरा, रेटिनोल या हाईलूरोनिक एसिड मौजूद हो. इनमें से कोई भी एक पदार्थ से भरपूर मोस्चराइजर कुछ ही समय में आपके डार्क सर्कल्स खत्म कर सकता है.