पीरियड्स या मासिक धर्म किसी भी लड़की के जीवन का सबसे अहम हिस्सा है. यह सर्वविदित है और बेहद सामान्य चीज है लेकिन फिर भी लोगों को यह काफी बड़ा मुद्दा लगता है.
सामान्यतः लोग सोचते हैं कि लड़कियां इस मुद्दे पर बात करने से कतराती हैं और यह उनके लिए कई बार बेइज्जती का कारण भी हो सकता है. लेकिन यह रत्ती भर भी सच नहीं है यदि कुछ एक महिलाओं और लड़कियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सब के लिए इस पर बात करना एक सामान्य चीज है. लेकिन महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी यह समस्या इतनी सी ही नहीं है.
कुछ ऐसी बातें भी है जिन्हें शायद हर कोई इग्नोर कर देता है लेकिन वास्तव में यह काफी सीरियस मुद्दा है. हम बात करने जा रहे हैं महिलाओं में यूरिन लीकेज की. अर्थात महिलाओं को दौड़ते, छिकंते, खासंते या किसी अन्य परिस्थिति में होने वाले बाथरूम लीकेज की.
यह बात बेहद सामान्य समझी जाती है लेकिन वास्तव में यह इतनी सामान्य नहीं है. खास बात यह भी है कि ज्यादातर महिलाएं शर्म और झिझक के कारण इस समस्या को डॉक्टर के पास ले कर तक नहीं जा पाती.
यह समस्या ज्यादा तो उन महिलाओं में होती है जो पेशे से एथलीट्स है. एक रिसर्च के मुताबिक हाई स्कूल और कॉलेज के 25% से अधिक महिला एथलीट को यह समस्या होती है लेकिन 90% से अधिक महिलाएं इस पर खुलकर बात नहीं कर पाती.
डॉक्टर के अनुसार यूरिन लीकेज बिल्कुल भी शर्म नहीं है. हमारी यूरिन सिस्टम एक गुब्बारे की तरह होता है जो यूरिन को एक नली से जोड़ कर रखता है इसके जरिए ही यूरिन शरीर से बाहर आ पाता है. लेकिन यदि उस पर दबाव बढ़ जाए तो अकारण ही यूरिन बाहर आ सकता है. इसके दूसरे कारण कमजोर मांसपेशियां, बढ़ा हुआ वजन, सर्जरी और डिलीवरी भी हो सकती है.
यदि आपको भी यह समस्या है तो इसमें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है और आप बेझिझक डॉक्टर से सलाह लें. यह बेहद सामान्य है और पूरी तरह इसका इलाज भी किया जा सकता है.