DSP Shabera Ansari: एक पिता के लिए सबसे ज्यादा गर्व की बात तब होती है जब उसकी औलाद उससे भी ज्यादा सफलता हासिल करें. आखिरकार माता-पिता ही वो शख्स है जो औलाद की सफलता पर खुद से ज्यादा नाज करते हैं.
मध्यप्रदेश में भी एक ऐसे पिता थाने में तैनात है जो अपनी ही बेटी को रोज सलाम करते हैं. यह है मध्य प्रदेश के सीधी जिले के मझौली थाने के सब इंस्पेक्टर अशरफ अली. इसमें खास बात यह है की मझौली थाने में ही अशरफ अली की बेटी शाबेरा अंसारी(DSP Shabera Ansari) डीएसपी की पोस्ट पर कार्यरत है.
दरअसल अशरफ अली मध्य प्रदेश के लसूड़िया थाने में पोस्टेड थे, और उनकी बेटी शाबेरा अंसारी(Shabera Ansari) मझौली थाने में पोस्टेड थी. इस दौरान अशरफ अक्सर अपनी बेटी से मिलने मझौली आया करते थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान जब अशरफ अपनी बेटी से मिलने पहुंचे तब अचानक ही लॉक डाउन हो गया और उसकी अवधि लंबी हो गई.
स्टाफ की किल्लत के चलते अशरफ अली ने मझौली में ही अपनी ड्यूटी देनी शुरू की और बाद में उनकी पोस्टिंग भी मझौली ही कर दी गई.अब पिता और बेटी दोनों एक ही थाने में पोस्टेड हैं और एक दूसरे से थाने में बाप बेटी के बजाए ओहदे का बर्ताव करते हुए नजर आते हैं.
शाबेरा अंसारी(DSP Shabera Ansari) की कहानी :– दरअसल शाबेरा अंसारी(Shabera Ansari) 2013 में एसआई के पद पर नियुक्त हुई थी. इनका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला है, लेकिन पिता की नौकरी के चलते यह मध्यप्रदेश में ही रह रहे थे.
- ये भी पढ़ें- लॉकडाउन: बेटी डीएसपी और पिता सब इंस्पेक्टर, पापा करते हैं सैल्यूट, लाडली खिलाती है खाना
- ये भी पढ़ें- निरमा वाशिंग पाउडर: बेटी की याद में साइकिल से बेचना शुरू किया था डिटर्जेंट, आज अरबों की संपत्ति के मालिक
- ये भी पढ़ें- 14 साल की उम्र में शादी, 18 की उम्र में बन गई थी मां, लेकिन आज हैं IPS अधिकारी
एसआई में नियुक्ति पाने के बावजूद भी शाबेरा अंसारी को संतुष्टि नहीं हुई और उन्होंने पीएससी की तैयारी की, जिसमें वह 2016 में सफल हुई. कड़ी मेहनत के बाद 2018 में उन्हें डीएसपी (DSP Shabera Ansari) की पोस्ट प्राप्त हुई जिस पर वह वर्तमान में कार्यरत है.