कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आई नई फिल्म शेरशाह को लोगों ने भर-भर के प्यार दिया है। ईद फिल्म में कारगिल युद्ध के सिपाही विक्रम बत्रा की कहानी दिखाई गयी है। फिल्म में जिस तरह से उनकी प्रेम कहानी को दिखाया गया उसके बाद सभी लोग उनकी असली निजी जिन्दगी और उनकी प्रेमिका के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक है।
विक्रम बत्रा एक डिंपल नाम की लड़की से बेहद प्यार करते थे और युद्ध के बाद घर वापस जा कर उनसे शादी भी करना चाहते थे। परन्तु विक्रम बत्रा उसके बाद कभी वापिस ही नहीं आए। विक्रम बत्रा कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे और तिरंगा लहरा कर उसी में लिपट कर घर लोटे।
कहानी यही पर ख़त्म नहीं हुई। डिंपल ने जिंदगी भर शादी ना करने का फैसला किया और आज तक उन्होंने शादी नहीं की। शहीद विक्रम बत्रा की प्रेम कहानी अमर है। पंजाब यूनिवर्सिटी में डिंपल और विक्रम की पहली मुलाकात हुई थी।
4 साल वह साथ रहे और साथ में समय गुज़ारा। उस समय को बयान करते हुए आज भी डिंपल की आंखें भर आती है। एक टीवी इंटरव्यू में डिंपल ने बताया कि जब उन्होंने विक्रम से शादी के लिए कहा तो विक्रम ने चुप-चाप ब्लेड से अपना अंगूठा काट कर उनकी मांग भर दी थी।
डिंपल कहती है कि जब उस वक़्त उनके लिए उनके घर वाले रिश्ता लेकर आते थे। तब वह विक्रम तो बताती थी तो विक्रम कहते थे कि तुम उसे हासिल करने की कोशिश करो जिससे तुम प्यार करते हो। नहीं तो लोग तुम्हें उससे प्यार करने को कहेंगे जो तुम्हें मिला है।
इतने सालो के बाद भी डिंपल आज भी विक्रम की याद में अपनी जिंदगी जी रही है। 4 साल की लव स्टोरी ऐसे अमर हुई कि डिंपल विक्रम के अलावा किसी और को अपनी जिंदगी में जगह नहीं दे पाई।
आंसुओं के साथ डिंपल कहती है मुझे गर्व होता है जब लोग विक्रम की उपलब्धियों पर बात करते है। पर दिल में यह बात जरूर है काश तुम खुद अपनी बहादुरी की कहानियाँ सुना रहे होते।
फिल्म में जिस तरीके से विक्रम और डिंपल की कहानी बताई गयी है। डिंपल भी उसी तरह से अपनी कहानी को बयान करती है। फिल्म में बड़ी खूबसूरती और सच्चाई से इनके रिश्ते को दिखाया गया है।