आज के समय में ट्रैफिक नियमों में बहुत से बदलाव हो चुके है। अब ट्रैफिक नियम और भी ज्यादा सख्त हो चुके है। सरकार का कहना है कि नए नियमों के आने के बाद सड़क हादसों में कमी आ रही है जो की अच्छा संकेत है। और भी ऐसे कई नियम है जिनका उल्लंघन पुलिस खुद भी करती है।
ज्यादा तर लोगों को यह पता ही नहीं होता कि क्या नियम है और की नहीं। संविधान में नियम सबके लिए बने होते है। अगर आम जनता के लिए नियम बने है तो वैसे ही नियम के दायरे सरकारी नौकर के लिए भी होते है।
अब तक आपने देखा होगा कि पुलिस वाले गाड़ी की जाँच करने के लिए रोक कर सबसे पहले आपके गाड़ी की चाबी निकाल लेते है। हम भी सोचते है कि जाँच पड़ताल के दौरान पुलिस को यह अधिकार होगा कि वह हमारी गाड़ी की चाबी निकाल सकते है, परन्तु ऐसा नहीं है।
मोटर व्हीकल एक्ट के चलते पुलिस को ऐसा कोई अधिकार नहीं दिया गया है और अगर पुलिस ऐसा करती है तो यह गैरक़ानूनी है। आरटीआई (RTI) से मिली जानकारी के दौरान पुलिस कर्मी चाहे किसी भी रैंक का हो, वह आपकी गाड़ी की चाबी नहीं निकाल सकता।
पुलिस कर्मी आपको केवल हाथ दिखा कर गाड़ी रोकने को कह सकती है। और यदि आप यह नहीं रोकते है तो आपका चलान काट सकती है लेकिन आपकी गाड़ी की चाबी नहीं निकाल सकती।
आज के समय में इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है कि किसे क्या अधिकार दिया गया है। यदि कोई कायदे के बहार जा कर कानून तोड़ता है यह गैर क़ानूनी होता है।
यदि आपके साथ भी ऐसा होता की कभी पुलिस कर्मी आपकी चाबी छीने या गाड़ी से निकाले तो आप उस चीज का सबूत बना कर इनकी शिकायत दर्ज करवाए।