कहा जाता है प्यार में उठाया गया हर कदम जायज होता है. प्यार जब परवान चढ़ता है तो वह अच्छे बुरे और सही गलत की समझ भुला देता है. ऐसा शायद इसलिए भी क्योंकि प्यार में पड़े हुए दो मनुष्यों को फिर अपने अलावा आसपास की परवाह नहीं रह जाती.
वह एक दूसरे को समर्पित हो जाते हैं ऐसे में किसी अन्य का महत्वपूर्ण स्थान नहीं रह जाता. फिर भी हमारे समाज ने इसके लिए भी एक सीमा निर्धारित कर रखी है जिसके कारण सीमा का उल्लंघन होने पर हमारा समाज ऐसे व्यक्तियों की अवहेलना करता है!
लेकिन बावजूद इसके अपनी जिंदगी पर केवल उन दोनों मनुष्य का ही अधिकार है वह चाहे जो करें! खैर जो भी हो प्यार में परवान का एक अनो’खा मामला इन दिनों मध्य प्रदेश से सामने आया है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में इन दिनों देखने को मिला कि 67 साल की रामकली और 28 साल का भोलु एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं.
दोनो में लगभग 39 वर्ष की उम्र का फासला है. लेकिन अब वह एक दूसरे के साथ रहने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं. बताया जा रहा है कि रामकली और भोलू एक दूसरे से प्यार करते हैं और वहां लगभग पिछले 6 साल से एक दूसरे के साथ लिव-इन में रहते हैं. इसीलिए आगे भी एक दूसरे के साथ लिव-इन में ही रहना चाहते हैं.
वह एक दूसरे से शादी नहीं करना चाहते हैं इसीलिए लिव इन रिलेशन में रहने के दौरान कोई विवा’द ना हो इसीलिए दोनों ने नोटरी बनवाने का फैसला ले लिया है.