कहा जाता है कि सामान्य इंसान को प्रतिदिन स्नान करना चाहिए, प्रतिदिन स्नान करने के हमें विभिन्न लाभ बताए जाते हैं. गर्मियों में तो हम लोग प्रतिदिन स्नान करते हैं लेकिन सर्दियों में कई बार कुछ लोग स्नान करने से आलस मार जाते हैं, जो व्यक्ति आलस्य मारता है दूसरे उसे “गंदा” कहकर चिढ़ाने लगते हैं. लेकिन क्या हो जब एक इंसान 64 साल नहीं नहाए?
फिर शायद ऐसे व्यक्ति के लिए गंदा शब्द बहुत कम पड़ जाएगा. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस दुनिया में एक शख्स ऐसा भी है जो पिछले 64 साल से नहीं नहाया, सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि यह व्यक्ति नहीं नहा कर बेहद खुश हैं. साथ ही उसका कहना है कि वह कभी भी नहीं नहाएगा.
कौन है यह अजीबोगरीब शख्स ?– जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति ईरान का रहने वाला है, और इस व्यक्ति का नाम अमाउ हाजी है. हाल ही में इसने विश्व में लगातार 64 साल तक ना नहाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. और इसी वजह से इसका नाम “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में शामिल कर लिया गया है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड किसी और के नाम था लेकिन अमाउ हाजी ने इतिहास की सभी हदें पार कर दी. ना नहाने की वजह से ही अमाउ हाजी चर्चा का विषय बना हुआ है, कुछ लोग इस पर आश्चर्य जताते हैं जबकि कुछ लोग इस बात पर हंस रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ये व्यक्ति नहाता क्यों नहीं है?
पूरे शरीर पर जमी है गंदगी की परतें :– इतने लंबे समय से ना आने के कारण अमाउ हाजी के पूरे शरीर पर गंदगी की परतें जमी हुई है. इनका शरीर इतना गंदा हो चुका है कि शायद कोई इनके सामने देखने की भी हिम्मत ना कर सके, केवल इतना ही नहीं हाजी साहब दाढ़ी बनवाना भी पसंद नहीं करते. इसने इतने सालों में कभी ना तो दाढ़ी बनवाई है और ना ही कभी बाल कटवाए हैं.
इसके अलावा अमाउ हाजी कभी अपने नाखून भी नहीं काटता. जब हम अमाउ हाजी से शरीर पर इस गंदगी का राज पूछा गया तो उनका कहना है कि मुझे नहाना पसंद नहीं है. उसका कहना है कि ना नहाने से उसकी उम्र बढ़ती है. उसका कहना है कि उसे अपने शरीर में बाहर की केमिकल वाली चीज लेना पसंद नहीं है.
वह लगभग 84 साल का है लेकिन फिर भी उसे आज तक कोई बीमारी नहीं हुई है. आज भी उसका शरीर बिल्कुल स्वस्थ है. उसका कहना है कि मैं जब तक नहीं नहाउंगा तब तक मेरी उम्र बढ़ती जाएगी. उसके अनुसार उसे किसी जिन का आशीर्वाद प्राप्त है. केवल इतना ही नहीं, अमाउ हाजी ना नहाने के साथ खाना भी बासी खाना पसंद करता है.
उसका कहना है कि उसे खाना तभी पसंद आता है जब वह बास उठता है, उसे बासी खाना खाना बेहद पसंद है. इसके अलावा उसे मरे हुए जानवरों का मांस खाना भी पसंद है, उसका कहना है कि मरे हुए कुत्ते और बिल्लियों का मांस उसका प्रिय है. हालांकि उसकी इन हरकतों को किसी भी प्रकार से ठीक नहीं कहा जा सकता, मनुष्य जीवन में स्वच्छता बेहद आवश्यक है. लेकिन फिर भी दुनिया में अमाउ हाजी जैसे लोग भी हैं जो गंदगी को भी वरदान मानते हैं.