हाल ही में अमेजॉन को अपनी वॉइस असिस्टेंट एलेक्सा के कारण सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगनी पड़ी और अपना पूरा सिस्टम भी अपडेट करना पड़ा.
बावजूद इसके भी देश दुनिया में ऐमेज़ॉन और उनकी वॉइस असिस्टेंट एलेक्सा की आलोचना हो रही है. अलग-अलग जगहों से एलेक्सा पर लोग प्रतिक्रिया कर रहे हैं.
दरअसल हुआ यूं कि अमेरिका में रहने वाली एक 10 साल की बच्ची ने एलेक्सा से एक चैलेंज मांगा. बच्ची ने एलेक्सा से कहा कि वह उसे ऐसा कोई चैलेंज दे जिसमें उसे मजा आए.
इसके जवाब में वॉइस असिस्टेंट एलेक्सा ने बच्ची को जवाब दिया कि वह अपने फोन के चार्जर को बिजली के बोर्ड में आधा लगाएं और बाहर रह गए हिस्से को सिक्के से छुए.
यह नादान बच्ची यह खतरनाक काम करने ही वाली थी कि तभी उसकी मां को इस बात का पता चल गया. और उसने अपनी बच्ची को समझाया कि यह खतरनाक हो सकता है. इस महिला ने एलेक्सा की इस सलाह को रिकॉर्ड किया और स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर शेयर किया.
वॉइस असिस्टेंट द्वारा इतनी खतरनाक सलाह दिया जाने के बाद दुनिया भर में एलेक्सा की आलोचना होने लगी. लोग कहने लगे कि इस तरह से रोबोट एक दिन अपने दिमाग से सभी लोगों को मार देंगे. हालांकि महिला के शिकायत किए जाने के बाद ऐमेज़ॉन ने इस मामले में माफी मांगी और उन्होंने कबूला कि यह बेहद खतरनाक चीज थी. केवल इतना ही नहीं उन्होंने अपने सिस्टम को अपडेट भी किया.
OMFG My 10 year old just asked Alexa on our Echo for a challenge and this is what she said. pic.twitter.com/HgGgrLbdS8
— Kristin Livdahl (@klivdahl) December 26, 2021
- ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने आखिर T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्यों पी गंदे जूतों में शराब?
- ये भी पढ़ें- KBC में जीते हुए प्रतिभागी को असल में कितना पैसा मिलता है? क्या करोड़ों जीतने पर मिलते हैं पूरे पैसे?
- ये भी पढ़ें- आखिर दुबई में सोना इतना सस्ता क्यों है? आप भी खरीद सकते है किलो के भाव सोना, जाने कैसे?
कुछ समय पहले टिक टोक जैसी चीजों पर भी इस तरह के टास्क वायरल हुए थे, जिसके बाद कुछ लोगों ने इसे आजमाया भी था और बाद में पता चला कि इससे व्यक्ति को जोर से बिजली का झटका लगता है. कुछ लोगों की तो ऐसे भी उंगलियां और हाथ ही जल गए, जबकि इससे पूरे कमरे में आग लगने की भी संभावना होती है.