बच्चे जब 18-20 साल के होते हैं तब जाकर उन्हें अपने कैरियर और पैसे कमाने संबंधी जरूरतों के बारे में एहसास होता है. 5-7 वर्ष की अवस्था तक तो उन्हें उठना बैठना भी नहीं आता. इस उम्र में तो माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल जाना सिखाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
इस दौरान माता-पिता अपने बच्चों से कहते हैं कि यदि तुम पढ़ोगे नहीं तो बड़े होकर सफल कैसे बनोगे! तो क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि महज 7 साल की बच्ची अपना खुद का एक इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा कर दे की मां बाप को यह कहने की आवश्यकता ही ना पड़े? शायद ऐसा होना काफी दुर्लभ है.
यह काफी सुखद बात है कि महज 7 साल की उम्र में एक बच्ची सोशल मीडिया के जरिए आज अरबपति बन चुकी. हम बात करने जा रहे हैं अनास्तासिया रैडजिंस्काया की जो महज 7 साल की है लेकिन उन्होंने इंटरनेट की दुनिया में एक बड़ा धमाल मचा दिया है. इतनी सी उम्र में अनास्तासिया 140 करोड रुपए से अधिक की मालकिन है इसके अलावा वह हर महीना एक करोड़ से अधिक रुपए कमाती हैं.
खास बात यह भी है कि अनास्तासिया पिछले साल यूट्यूब में सबसे अधिक पैसे कमाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स की टॉप 10 की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गई. आज वह जिस यूट्यूब चैनल से करोड़ों रुपए कमा रही है उसे उनके माता-पिता ने की एजुकेशन प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया था लेकिन कुछ ही सालों में उन्होंने इस पर अलग-अलग तरह के कंटेनर क्रिएट करने का फैसला किया जो समय के साथ पॉपुलर हो गया.
सोशल मीडिया की दुनिया में आज वह एक जाना माना चेहरा बन चुकी है और वह इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैमिली हॉलिडे के संबंध में कंटेंट बनाती है. अपने वीडियोस को वह सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर अपलोड करती है.
सबसे अलग बात यह भी है कि अनास्तासिया का स्वास्थ्य भी कुछ खास ठीक नहीं था. 2014 में उनके जन्म के बाद वह एक भयंकर न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से पीड़ित थी जिसके बाद उनकी देखभाल करने के लिए उनके माता-पिता ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी.
कुछ समय बाद ही उन्होंने अनास्तासिया के लिए Like Nastya नामक एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल अनास्तासिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से तकरीबन 200 करोड रुपए कमाए थे वह इस उम्र में अरबपति बनने वाली पहली बच्ची थी.