हम तो जानते ही है की हमारा समाज शराब पीने वालो के प्रति विद्रोही सा रहा है. उनके प्रति एक अलग नज़रिया सा रखा जाता है लेकिन साथ ही हम यह भी जानते है की हमारी भारतीय सेना (Indian Army) समेत विश्व की सभी सेनाओं को शराब पीने की सलाह दी जाती है.
इतना ही नहीं इसके लिए सरकार अलग से बजट भी तय करती है जिसके तहत सभी को एक सीमा तक फ्री में शराब व बियर बांटी जाती है. जानकारी के लिए बता दे की किसी भी सेना में किसी भी सैनिक को शराब पीने के लिए बाध्य नहीं किया जाता है, लेकिन ये उनका आवश्यक अंग सा भी बन जाता है.
जैसा कि हम सभी जानते है की एक सैनिक की जिंदगी खूब चुनौती पूर्ण रहती है, उन्हें खूब सारी मेहनत करनी होती है. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें खूब एक से बढ़कर एक मुश्किल टास्क दिए जाते है ऐसे में उनके शरीर पर इनका प्रभाव भी पड़ता है. उनके सोने जागने का भी कोई निश्चित समय नहीं होता है, ऐसी स्थिति में उनके शरीर को पीड़ा से बचाने के लिए उन्हें कुछ मात्रा में एल्कोहल का सेवन करने की सलाह दी जाती है.
एक फौजी को को काफी दिनों तक अपने घर वालो से दूर भी रहना पड़ता है ऐसे में वो निराशा से गिर जाए तो इसका असर उसके काम पर भी पड़ सकता है, ऐसे में कुछ मात्रा में शराब से उन्हें ज्यादा भावनात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है. एक कारण ये भी है की भारत में कुछ बहुत ठंडे इलाके जैसे सियाचिन, लेह, लदाख इनमें तापमान अत्यधिक कम हैं, ऐसे में कुछ मात्रा में एल्कोहल उनके शरीर में गर्मी पैदा करता है और उन्हें ठंड से बचने में मदद मिलती है.
लेकिन शराब की ये मात्रा एक सीमा तक ही मान्य है, प्रत्येक फौजी को अपने आप को फिट रखना आवश्यक है. किसी भी फौजी का शराब सेवन से उसकी ड्यूटी पर कोई प्रभाव मान्य नहीं है. यदि कोई फौजी शराब का अतिसेवन करें और उसका असर उसकी ड्यूटी पर पड़े तो उसको अपनी नौकरी से हाथ भी धोना पड़ सकता है.