टाटा ग्रुप के चेयरमैन रह चुके रतन टाटा कुल 291 बिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक हैं, यह एक बेहद बड़ी धनराशि है जिसे कमाना अरबपतियों का केवल सपना ही रह गया था. लेकिन जीवन में अपार सफलता हासिल करने के बावजूद भी रतन टाटा ने आखि’र शादी क्यों नहीं की?
अगर बात करें की इस बारे में रतन टाटा का क्या कहना है ? दरअसल रतन टाटा ने कभी भी इस बात पर खुलकर अपनी राय नहीं दी थी लेकिन 12 फरवरी 2020 को उन्होंने इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से बात की थी.
एक इंटरव्यू के दौरान जब रतन टाटा से पूछा गया की कि क्या आप कभी प्यार में पड़े हैं? तो उन्होंने कहा कि हां बिल्कुल मैं प्यार में पड़ा हूं, आगे उन्होंने कहा कि मुझे चार बार प्यार हुआ था लेकिन फिर भी परिस्थितियों के हिसाब से मेरा प्यार शायद मुकम्मल नहीं हो पाया.
लेकिन उनकी लव स्टोरी जाने से पहले हमें यह जानना होगा की रतन टाटा जब महज 10 साल के थे तब उनके पिता ने उनकी माता से तलाक ले लिया था और दूसरी महिला से शादी कर ली थी. इस बात का उन पर गहरा मानसिक प्रभाव पड़ा और इसी वजह से वह अपनी दादी के पास ही रहने लगे, यही कारण रहा कि रतन टाटा अपनी दादी के बेहद करीब थे.
लगभग 1955 में रतन टाटा अपने आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चले गए और वहां से अपने स्कूल इन पूरी करने के बाद उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी ज्वाइन कर ली. यही शुरू हुई थी रतन टाटा की प्रेम कहानी.
बताया जाता है कि यह 1960 का समय था जब रतन टाटा एक अमेरिकी महिला के साथ प्यार में पड़ चुके थे, वह उस समय लॉस एंजेलिस में रहकर एक नौकरी भी कर रहे थे. 2 वर्ष तक उनका और उनकी प्रेमिका का साथ रहा और इस दौरान उन्होंने शादी का फैसला भी कर लिया था.
लेकिन तभी 1962 में रतन टाटा की दादी ने उन्हें वापस घर बुला लिया, रतन टाटा अपनी प्रेमिका को भारत साथ लाना चाहते थे लेकिन उनकी प्रेमिका के माता-पिता ने इसकी इजाजत नहीं दी. इसका एक बड़ा कारण यह था कि उस समय 1962 में भारत और चीन का युद्ध चल रहा था और हालत कुछ ठीक नहीं थे.
उनकी प्रेमिका ने यह वादा किया था कि वह युद्ध खत्म होते ही भारत आएगी और उनसे शादी करेगी. जिसके बाद शादी की उम्मीद बांधे रतन टाटा भारत लौट गए और 1962 में ही उन्होंने टाटा ग्रुप को ज्वाइन किया. काफी समय तक इंतजार करने के बाद भी उनकी प्रेमिका भारत नहीं आई तो उन्हें बाद में पता चला कि उसकी शादी किसी और के साथ हो गई है. शायद इस बात से उनका दिल टूट गया, और उन्होंने आजीवन कुंवारा रहने का फैसला कर लिया.