हम रोज अजीबो-गरीब खबरें सुनते रहते हैं, जिन्हें सुनकर कई बार हमारी हंसी छूट जाती है. लेकिन कई बार हम सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. इसी कड़ी में एक और रोचक मामला राजस्थान के करौली से सामने आया है. यहां भैंस का दूध निकाल रही एक महिला पर भैंस आ गिरी, लेकिन महिला के बजाए भैंस की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के करौली जिले के पेटोली गांव से यह रोचक मामला सामने आया है. महिला के पति मोहन सिंह ने बताया की तड़के उसकी पत्नी मोटी देवी भैंस का दूध निकाल रही थी. लेकिन कुछ समय बाद भैंस महिला पर आ गिरी, जिसके बाद भैंस की मौत हो गई. वही मोटी देवी के शरीर पर कई जख्म आ गए, जिसके बाद उन्हें पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या भैंस की तबीयत खराब थी– मालिक को मोहन सिंह ने बताया कि उनका परिवार भैंस का दूध बेचकर ही अपना गुजारा कर रहा है. ऐसे में उनकी भैंस की मौत उनके परिवार के लिए एक बड़ा झटका है. मोहन सिंह का कहना है कि उनकी भैंस बिल्कुल स्वस्थ थी. लेकिन ना जाने क्यों अचानक भैंस को चक्कर आ गया? जिसके बाद मौके पर ही भैंस की मौत हो गई.
जब भैंस मोटी देवी पर आ गिरी तब हाथों-हाथ ही उसकी मौत हो गई थी जिसकी वजह से भैंस का शरीर ठंडा पड़ गया. और मोटी देवी भैंस के नीचे दब गई. वजनदार भैंस के नीचे दबने के कारण मोटी देवी के हाथ और कंधे में फैक्चर हो गया. मोटी देवी बुरी तरह से घायल हो गयी , और उनका इलाज करवाया जा रहा है. वही मालिक को मोहन सिंह का कहना है कि उनकी भैंस की कीमत 50,000 से ज्यादा थी.
ऐसे में अचानक उनकी भैंस के यूं मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है. अब उनकी रोजी रोटी प्रभावित हो चुकी है, इसके अलावा मोटी देवी के घायल हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल का भी खर्चा चुकाना होगा. उनका कहना है कि अब दूसरी भैंस लेने के लिए उनके पास पर्याप्त धन भी नहीं है. जिसके कारण अचानक ही उनके परिवार पर मुसीबत छा गई है.