गुलाब का फूल दुनिया भर के सभी देशों में काफी लोकप्रिय है. शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने अपनी जिंदगी में कभी ना कभी गुलाब के फूल का प्रयोग नहीं किया होगा. यह प्रेम का भी प्रतीक है और इसे दुनिया भर में प्रेमी जोड़े एक दूसरे को भेंट करते हैं. गुलाबी के अलावा यह सफेद, नीले, पीले, लाल और यहां तक कि काले कलर का भी पाया जाता है.
अलग अलग स्थानों पर उगने के कारण इसलिए कई वैराइटी भी बाजार में मौजूद है. जिनकी कीमत भी काफी ज्यादा हो सकती है. लेकिन क्या आपने ऐसा सुना है कि गुलाब के एक फूल की कीमत करोड़ों में हो? आपने ऐसा नहीं सुना होगा और ना ही ऐसा कोई फूल देखा होगा जिसकी इतनी भारी किमतें हो. लेकिन आज हम जिस फूल के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं वह वाकई करोड़ों रुपए का है.
हम बात करने जा रहे हैं अपनी खूबसूरती और खास खुशबू के कारण दुनिया भर में मशहूर गुलाब जूलियट रोज की. बताया जाता है कि इसकी खेती बेहद कठिन है. यह जिस किसान के खेतों में उगता होगा उसे छठी का दूध याद दिला देता है.
2006 में दुनिया ने इस जूलियट रोज की पहली झलक देखी थी. गुलाब की खेती में प्रयोग के लिए जाने जाने वाले डेविड ऑस्टिन ने इस खास किस्म के गुलाब को उगाया था.
बताया जाता है कि डेविड ऑस्टिन ने इस गुलाब को पहले से मौजूद कई गुलाब की किस्मों को मिलाकर तैयार किया था. फाइनेंस ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक एक जूलियट रोज की कीमत करीब 112 करोड़ रुपए है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब इसे तैयार किया जाता है तो गुलाबों की कई महंगे किसमें इसमें मिलाई जाती है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस फूल को उगाना भी काफी मुश्किल है क्योंकि इसे उगने में तकरीबन 15 साल का वक्त लगता है. 2006 में डेविड ऑस्टिन ने पहला जूलियट्रोज दुनिया के सामने पेश किया था उस समय इस गुलाब की कीमत 90 करोड़ से ज्यादा थी. डेविड ऑस्टिन ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर भी इस गुलाब की खुशबू के बारे में जिक्र किया है बताया जाता है कि इस गुलाब की खुशबू बेहद हल्की है और किसी खास तरह के परफ्यूम की भांति महसूस होती है.
इसीलिए इसका उपयोग खास किस्म के परफ्यूम तैयार करने में भी किया जाता है. अपनी भीनी भीनी महक भाग खुशबू के कारण ही यह ज्यादातर लोगों को पसंद आता है और यही कारण है कि दुनिया भर के अमीर जादे इतनी भारी कीमतों को चुका कर इसे खरीदने को तैयार है.