कोरोनावायरस के फैलने के बाद दुनिया भर में सामान्य चीजों की परिभाषा बदल गई है, मुख्य रूप से स्कूली शिक्षा और शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों पर गहरा असर पड़ा है और इनके तौर तरीके बिल्कुल बदल कर रख दिए गए हैं.
कोई सोच भी नहीं सकता था कि ऐसी शादियां होंगी जिसमें दूल्हा-दुल्हन के अलावा और कोई नहीं होगा लेकिन कोरोनावायरस ने इसे भी सच कर दिखाया है.
अब ऐसी ही एक वर्चुअल खास शादी पश्चिम बंगाल में होने जा रही है जिसमें मेहमान गूगल मीट के जरिए शरीक होंगे. यह शादी 24 जनवरी को होनी है. दूल्हा दुल्हन ने यह फैसला शादी में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है.
पश्चिम बंगाल के जिला वर्धमान में रहने वाले संदीपन सरकार और अदिति दास की शादी 24 जनवरी को होनी है, और शादी से पहले ही यह काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ऑनलाइन ही मिले थे और अब इसी तरीके से शादी करने जा रहे हैं.
दोनों की शादी में 100 लोगों को बुलाया जाएगा जिसमें परिवार के खास सदस्य शामिल होंगे. इसके अलावा 350 लोगों को गूगल मीट के जरिए शादी में शरीक किया जाएगा इसके लिए दो लिंक बनाए गए हैं. इतना ही नहीं गूगल मीट के जरिए शरीक होने वाले मेहमानों को जोमैटो के जरिए पार्टी मिलेगी.
संदीपन सरकार का कहना है कि कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है और उन्हें भी कोविड था इस वजह से उन्हें काफी दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा इसके अलावा अदिति के पिताजी को भी को कोविड जूझना पड़ा था. अब ज्यादा लोगों को इकट्ठा करना काफी नुकसान का सौदा हो सकता है इसीलिए ऐसा फैसला किया गया है.
- ये भी पढ़ें – पहली बार बिना हिजाब के दिखी मशहूर क्रिकेटर इरफान पठान की पत्नी, खूबसूरती देखकर लोग हो गए घाय’ल
- ये भी पढ़ें –फरहान की शादी में यह क्या पहनकर पहुंची मलाइका अरोड़ा? ड्रेस सेन्स के कारण भड़के लोग
इनकी शादी पिछले साल होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से ही यह आगे खिसकती रही. अदिति और संदीपन का कहना है कि इनके इस फैसले पर पहले लोगों ने इनकी हंसी उड़ाई और घर वालों ने भी समर्थन नहीं दिया लेकिन बाद में समझाए जाने के बाद सभी इनकी सरहाना करने लगे.