प्राय: हमारे घरों में पुराने नोट या सिक्के मिल जाते है. पुरानी कई वस्तुएं इकट्ठा करने की हमारे देश में परंपरा सी चली आ रही है, लोग भिन्न-भिन्न नाना वस्तुएं जुटाने में लगे रहते है. कई लोग पुराने नोट या सिक्के जुटाने के शौकीन होते हैं. कहीं किसी के बक्से में तो कहीं किसी की किताबों में ये देखने को मिलेंगे.
कहीं ये किसी किस्से की याद दिलाते है तो कहीं किसी पुराने लम्हे को अपने आप में समाए हमारी जिंदगी का हिस्सा बने रहते है. लोग तो कई बार अपने ही पास म्यूजियम की तरह चीजे बटोरते नज़र आते है. लेकिन क्या आप जानते है ये पुराने नोट आपकी क़िस्मत बदल सकते है! दरअसल ऐसे पुराने नोट रेयर केटेगरी में आते हैं.
आज बहुत ही कम ऐसे नोट देखने को मिलते है, वो स्वयं एक बीते हुए युग का प्रमाण है. रिजर्व बैंक ने भी इस बात को माना है की वास्तव में ऐसे नोट काफी कम देखे गए है या यूं कहिए की रिज़र्व बैंक ने स्वयं ही इन नोटों को कई वर्षों पहले छापा होगा. उसके बाद तो जो नोटों में परिवर्तन आया है वो तो हम सभी जानते ही है.
लोग कहते है “ओल्ड इज गोल्ड” वैसा ही कुछ यहां भी है, इनमें कुछ भिन्न फीचर्स समाए है और ये आपको एक अच्छी कीमत मुहाया करा सकते हैं. वास्तव में ऐसे नोटों की कीमत वास्तविक मूल्य से कहीं ज्यादा आंकी जा रही है. बाज़ार में आज एक से बढ़कर एक वेबसाइट तथा कई ऑनलाइन साइट इन्हे खरीदने को उत्सुक है, जिससे एक बड़ा मूल्य मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
यदि आपके पास 5 रुपए का पुराना नोट है और आप इसे बेचना चाहते है, यदि इस पर ट्रैक्टर का निशान है, इसका नंबर यदि 786 है तो आपको अमूमन 35-40 हजार रुपए मिल सकते हैं. इस नोट की ये एक मोटी रकम है. कई व्यक्तियों के पास तो ये एक से ज्यादा भी मिल जाते है, तो अनुमान लगाइए कितना ज्यादा फायदा हो सकता है. समझ लीजिए घर बैठे गंगा आ गयी. लाखों, करोड़ों का फायदा आपको एक दिन में हो सकता है.
यदि आपके पास ऐसा नोट है तथा आप इसे बेचने को तैयार है तो घर बैठे आसान तरीके से हजारों-लाखों कमाइए. केवल इतना ही नहीं अपने जान पहचान में भी बाकी व्यक्तियों को भी इसकी जानकारी दीजिए ताकि लाभ अधिकतम हो. इसे करना आसान भी बहुत है, बस कीजिए कुछ आसान से क्लिक और हो गया काम फटाफट!
इसके लिए आपको Coin Bazar वेबसाइट विजिट करनी होगी, उसमें जाकर सेलर के तौर पर रजिस्टर कीजिए, साथ ही नोट की एक फोटो खींच कर अपलोड कर दीजिए. थोड़े समय में ही अनेक बायर स्वयं आपसे संपर्क करेंगे, आप अपनी इच्छा से अनेक व्यक्तियों से बातचीत करके अपनी मनपसंद राशि प्राप्त कर सकते है और इसे अपनी इच्छा अनुसार बेच सकते हैं.