आईएएस की परीक्षा जितनी कठिन होती है उतना ही कठिन इसका इंटरव्यू भी होता है. किसी भी परीक्षार्थी को यदि यूपीएससी की यह परीक्षा पास करनी है तो उसे लिखित के साथ-साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी बहुत ज्यादा होना चाहिए. कई बार ऐसा होता है की लिखित परीक्षा पास करने के बावजूद भी कुछ परीक्षार्थी इंटरव्यू में पीछे रह जाते हैं. क्योंकि आईएएस के इंटरव्यू का मुख्य उद्देश्य परीक्षार्थी के ज्ञान की शुद्धता परखना होता है. आज हम आईएएस परीक्षा में पूछे गए कुछ अटपटे और मजेदार प्रश्नों के बारे में बात करेंगे.
प्रश्न- A के यदि 8 लड़के हैं और उनके एक-एक बहन है तो बताइए कि A कितने बच्चे हैं?
उत्तर- 9, क्योंकि सभी भाइयों की एक- एक बहन है यानी कि उन सभी की बहन एक ही लड़की है. इसलिए कुल मिलाकर यह सभी 9 बच्चे हुए.
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
प्रश्न-हम पानी क्यों पीते हैं?
उत्तर- हम पानी इसलिए पीते हैं क्योंकि हमें प्यास लगती है.
प्रश्न-मुर्गी पहले आई या अंडा?
उत्तर- मित्रों यहां पृथ्वी पर मुर्गी या अंडा पहले आने की बात नहीं हो रही है. इसका सही उत्तर होगा की व्यक्ति ने जो पहले आर्डर किया है वही पहले आएगा.
प्रश्न- ऐसी कौन सी वस्तु है जिसके सिर भी है और पूंछ भी लेकिन उसका शरीर नहीं है?
उत्तर- मित्रों इसका सही उत्तर होगा “सिक्का”. क्योंकि एक सिक्के के ही हेड और टेल दोनों होते हैं लेकिन उसके कोई शरीर नहीं होता.
प्रश्न- धूप में कौन नहीं सूख सकता?
उत्तर- मित्रों इसका सही उत्तर होगा “पसीना”. क्योंकि धूप निकलने से पसीना बढ़ता है कभी कम नहीं होता. कुछ लोग जल्दबाजी में इसका उत्तर पानी भी दे देते हैं लेकिन मित्रों धूप में पानी वाष्प बनकर उड़ जाता है.
प्रश्न- ऐसा कौन है जिसे काटने के बाद सभी खुशियों से गाना गाने लगते हैं?
उत्तर- किसी के जन्मदिन का केक काटने के बाद सभी लोग खुशियों से नाचने- गाने लगते हैं.
प्रश्न- इंग्लिश का कौन सा शब्द हमेशा Wrong ही पढ़ा जाता है?
उत्तर- Wrong शब्द स्वयं हमेशा यही पढ़ा जाता है.
प्रश्न-किसका जन्मदिन हर साल नहीं आता है?
उत्तर- जिस आदमी का जन्मदिन 29 फरवरी को आता है उसका जन्मदिन हर साल नहीं आएगा. यानी कि केवल 4 साल में एक बार ही उसका जन्मदिन आता है.
प्रश्न- ऐसी कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वह टूट जाती है?
उत्तर- खामोशी. जी हां खामोशी जिसका नाम लेते ही वह टूट जाती है.
प्रश्न -कौन पानी पीते ही मर जाती है?
उत्तर- प्यास. प्यास हमारे पानी पीते ही मर जाती है.
प्रश्न-सूर्य ने पृथ्वी पर क्या नहीं देखा है?
उत्तर- सूर्य ने पृथ्वी पर कभी अंधकार नहीं देखा है. सूर्य उजालों का धनी है स्वयं सदैव प्रकाशमान रहकर पृथ्वी को प्रकाशित रखता है.