देश की सबसे मुश्किल परीक्षा यूपीएससी का नाम सुनने में जितना अच्छा लगता है उतना है इसे पास करना कठिन होता है. शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे आईएएस अफसर बनना पसंद नहीं होगा. लेकिन यह मुकाम हासिल करना काफी कठिन है क्योंकि इसके लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है.
प्रत्येक वर्ष इस परीक्षा के लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं लेकिन इसे पास करने वाले लोगों की संख्या 1000 भी नहीं होती. ऐसे में अधिकतर लोग कोचिंग और महंगी पढ़ाईयों का सहारा लेते हैं जो एक भारी आ’र्थिक द’बाव देता है. इसीलिए कुछ लोग स्वयं ही पढ़ कर इस परीक्षा को पास करते हैं लेकिन सोचिए इसे पास करना उस वक्त कितना मुश्किल हो जाता होगा जब आपको घर बच्चे और पढ़ाई सब संभालने है?
आईएएस पुष्पालता की कहानी !
इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं आईएएस पुष्प लता की कहानी. जो कि इतनी प्रेरणादायक है कि हर किसी का खू’न खौ’ल उठेगा. दरअसल पुष्प लता हमेशा से ही यूपीएससी की परीक्षा पास करना चाहती थी. लेकिन बाद में उन्होंने हैदराबाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक नौकरी पा ली इसी वजह से वह उसमें असिस्टेंट मैनेजर के रूप में काम करने लगी.
कुछ समय तक नौकरी करने के पश्चात उन्हें ऐसा लगा कि वह यूपीएससी की तैयारी नहीं कर पा रही है इसीलिए उन्होंने 2015 में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद वह यूपीएससी की घर पर बैठकर तैयारी करने लगी. लेकिन यह इतना आसान नहीं था क्योंकि उस वक्त उनका बेटा मात्र 2 साल का था. उन्हें अपने घर परिवार के साथ एक छोटे बच्चे की देखभाल भी करनी पड़ती थी. लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी स्टडी को जारी रखा और निरंतर प्रयास करते हुए परीक्षा की तैयारी में लगी रही.
जब मिली असफलता !
मेहनत करने के बावजूद भी पुष्प लता ने पहली बार में असफलता हासिल की. उन्होंने अपना पहला प्रयास 2017 में दिया जिसमें वह सात नंबरों से पीछे रह गई. लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और वह लगातार कोशिश करती रही. पुष्पा बताती है कि इस दौरान उन्हें पारिवारिक समर्थन मिलना भी बंद हो गया था.
लेकिन उसके बाद पुष्प लता ने 2018 में इस परीक्षा को पास किया और 80 रैंक हासिल की. अपनी कड़ी मेहनत के कारण पुष्प लता आ’खिरकार इस परीक्षा को पास कर पाई और आज वह आईएएस है.