यह वह समय आ चुका है जब लड़का-लड़की के अलावा लड़का- लड़का और लड़की-लड़की आपस में शादी करने लगे है. देश समेत दुनिया भर में ऐसे मामलों की कोई कमी नहीं है क्योंकि अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती है जिनमें समलैंगिक लोग आपस में शादी करते हैं.
भारत में भी समलैंगिकता के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके स्पष्ट प्रभाव हमारे समाज पर देखे जा सकते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के भोपाल से सामने आया है जब दो शादीशुदा महिलाओं ने अपना घर बार त्याग कर आपस में ही शादी करने का फैसला कर लिया.
क्या है पूरा माजरा?
यह अचरज भरा मामला मध्यप्रदेश के भोपाल से सामने आया है. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के भोपाल में रहने वाली महिला की दोस्ती कुछ समय पहले फेसबुक पर एक नेपाली महिला से हुई थी जो उस समय शिमला में रहा करती थी. दोनों ही महिलाएं शादीशुदा हैं और मां भी बन चुकी है.
बरहाल भोपाल निवासी महिला का कुछ समय से अपने पति के साथ विवाद चल रहा था जिस वजह से वह अपने पति से अलग रह रही थी. परंतु शिमला निवासी नेपाली महिला का सुख समृद्धि पूर्वक अपने पति से आचार व्यवहार चल रहा था लेकिन इस बीच ही उसे फेसबुक पर मिली भोपाल की इस महिला से प्यार होने लगा.
शिमला निवासी महिला अपनी प्रेमिका से भोपाल मिलने पहुंची और बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. दोनों ने गाजियाबाद में जाकर शादी की और कानूनी तरीके से अपने समलैंगिक होने की जानकारी दी. जिसके बाद नेपाली महिला के पति ने अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई और नेपाली संगठन ने भी उसे ढूंढने के लिए अपने प्रयास लगाएं.
जांच पड़ताल के पश्चात पता लगा कि दोनों ही महिलाएं भोपाल के निशातपुरा थाना इलाके में रह रही है. जिसके बाद दोनों की काउंसलिंग करवाई गई और नेपाली महिला के पति को भी बुलवाया गया जिसमें दोनों ही महिलाओं ने अपनी मर्जी से दूसरे के साथ होने की बात कही. हालांकि बाद में नेपाली महिला अपने पति के साथ जाने को तैयार हो गई और उसने अपनी प्रेमिका से वापस अलग होने में सहमति जताई.