नींद किसी इंसान के लिए कितनी आवश्यक होती है यह किसी से छुपा नहीं है. यदि हम एक दिन भी ढंग से ना सोए तो पूरे दिन हमें बेचैनी सी महसूस होती है और हमें कुछ अच्छा नहीं लगता. ऐसे में आप सोचिए कि उस इंसान की क्या हालत होगी जो पिछले 3-4 साल से नहीं सोया होगा?
बेशक ऐसे इंसान की हालत खराब होगी,और ऐसे ही एक इंसान की चर्चा हम करने जा रहे हैं जो पिछले 4 साल से नहीं सोई है. द सन् की रिपोर्ट के अनुसार लंदन में रहने वाली 39 वर्षीय मालगोरज़ाटा स्लिविंस्का(Malgorzata sliwinska) दुनिया की एक ऐसी महिला है जो पिछले 4 सालों से नहीं सो पा रही है.
दरअसल इन एक रेयर स्लीप डिसऑर्डर है. जिस वजह से यह कई रातों तक एक झपकी तक नहीं ले सकती. मालगो तीन चार रातों तक लगातार जागी रहती है, इसके बाद भी इन्हें सिर्फ 10 या 20 मिनट की नींद आती है. इस बीमारी की वजह से मालगो के जीवन पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ा है और आज यह डिप्रेशन में जा चुकी है.
जानकारी के अनुसार 2017 के बाद मालगो कभी भी ठीक से नींद नहीं ले सकी है. आज उन्हें बेहद तेज सिरदर्द की समस्या भी हो चुकी है और इनके आंखों में तेज जलन भी होती है. इनकी शॉर्ट टर्म मेमोरी भी जा चुकी है. यह दिन भर में लेटती भी है तो भी इन्हें नींद नहीं आती और यह ऐसे ही आराम करती है.
अपनी नींद की समस्या से निजात पाने के लिए मालगो ने अच्छे से अच्छे डॉक्टर को संपर्क किया था. इसके लिए उन्होंने कई तरीके अपनाएं जैसे सोने से 3 घंटे पहले टीवी देखना बंद करना, किताबें पढ़ना, एक्यूपंचर, मसाज और म्यूजिक. लेकिन किसी से भी कोई फायदा नहीं हुआ.
- ये भी पढ़ें- सर्दी में हिरण चलते चलते ही बर्फ में जम गया, कैमरे में कैद हुआ नजारा-वीडियो
- ये भी पढ़ें- हवा में पतंग के साथ उड़ गया ये इंसान, पहुँच गया बहुत ऊंचाई तक फिर हुआ ये…
- ये भी पढ़ें- 99% लोग नहीं बता पाते है: सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में छुप कर बैठा है तेंदुआ
इन्होंने लंबे समय तक तो नींद की दवाई भी ली लेकिन वह भी कारगर साबित नहीं हुई. इसके बाद इन्होंने थेरेपी का भी सहारा लिया. एक डॉक्टर ने तो मालगो को Zolipidem दवाई देनी भी शुरू कर दी थी और यह नहीं बताया था कि इस दवाई का बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है साथ ही इसकी लत भी लग सकती है.
इस दवाई के लंबे समय तक सेवन के बाद मालगो को इसकी आदत सी होने लगी, और बाद में उन्होंने इसे भी तोबा कर लिया. अब इन्होंने सभी इलाजो से फुर्सत पा ली है और अपने आप ही सोने की कोशिश करती हैं. अब तक मालगो और उनके पति ने अपनी उम्र भर की सारी कमाई इस बीमारी के इलाज में खर्च कर दी है, लेकिन इन्हें कोई भी उपयुक्त समाधान नहीं मिल सका है.