कहा जाता है शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों में थोड़ी बहुत भी ऊंच-नीच हो जाए तो काफी भारी पड़ सकता है. यह बात सच भी है क्योंकि हम अपने चारों और ऐसे कई उदाहरण देख सकते हैं जब शादियों में छोटी मोटी बात के कारण ही शादी टूट जाती है. ऐसा ही एक रो’चक किस्सा तमिलनाडु से सामने आया है जब दूल्हे ने संगीत वाले दिन ही दुल्हन को सरेआम थप्पड़ मा’र दी.
बताया जा रहा है कि यह मामला तमिलनाडु के कड्डालूर जिले का है. दूल्हा पेरियाकत्तूपलायम का रहने वाला है जबकि दुल्हन पानूरूती की रहने वाली है. दूल्हा चेन्नई के एक फर्म में सीनियर इंजीनियर के पद पर है और दुल्हन ने पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कर रखी है. 6 नवंबर को दोनों की सगाई हुई थी और 20 जनवरी को दोनों की शादी होनी थी.
शादी की सभी रस्में शुरू हो गई और 19 जनवरी को रिसेप्शन संगीत का आयोजन किया गया था. जिसमें डीजे पर लोग डांस कर रहे थे. इसी बीच दूल्हा दुल्हन ने भी डांस शुरू किया. लेकिन तभी दूल्हे का एक दूर कर भाई दोनों के बीच में आ गया. उस चचेरे भाई ने दूल्हा दुल्हन के कंधों पर हाथ रख कर डांस शुरू कर दिया. जिस वजह से दूल्हा भ’ड़क उठा और उसने अपने चचेरे भाई को धक्का देकर दूर किया. इस घटना के बाद मामला ठीक लग रहा था.
लेकिन जब दुल्हन दोबारा स्टेज पर डांस करने के लिए गई तो दूल्हे ने उसे सरेआम थप्पड़ मा’र दिया. दुल्हन को यह बदत’मीजी ब’र्दाश्त नहीं हुई और उसने शादी तोड़ने का फैसला किया. दुल्हन के घर वालों ने भी उसके इस फैसले का समर्थन किया.
जिसके बाद तय 20 जनवरी को ही दुल्हन की शादी उसी के परिवार में एक दूर के रिश्तेदार से करवा दी गई. दुल्हन के परिवार वालों का कहना है कि वह ऐसे बदत’मीज इंसान से अपनी बेटी की शादी नहीं करेंगे और उन्हें अपने ही परिवार में एक बढ़िया लड़का मिल गया है.
घटना के बाद दूल्हे ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और दुल्हन के परिवार और बदत’मीजी और मा’रपीट के साथ 7 लाख जुर्माने का आरोप लगाया है. जिसके बाद दुल्हन के परिवार वालों ने भी केस दर्ज करवाया. थाना पुलिस इंस्पेक्टर एस. वल्ली का कहना है कि दोनों ही परिवारों ने शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद स्पष्ट इंक्वायरी और जांच की आवश्यकता है. इसके लिए दोनों परिवारों को बुलवाया भी गया है.