शादी यूं तो सात जन्मों का बंधन बताया जाता है. कहा जाता है शादी करने के पश्चात दो शरीर हमेशा हमेशा के लिए एक हो जाते हैं जो जीवन का हर सुख और दुख बांटते हैं. लेकिन लगता है आज के परिपेक्ष में शादी अब कुछ घंटों या मिनटों की ही बच गई है.
ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल शादियां टूटते ज्यादा वक्त नहीं लगता! एक छोटी सी ऊंच-नीच हुई नहीं और टूट गई पूरी शादी. ठीक ऐसे ही हाल ही में उत्तर प्रदेश के इटावा में भी एक शादी काफी फिल्मी अंदाज में टूट गई.
दरअसल कुछ ही दिनों पहले उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भरथना थाना क्षेत्र के ध्यान पूरा गांव निवासी पिता ने बिधूना निवासी अजय कुमार के साथ अपनी बेटी का विवाह तय किया. शादी की तारीख 22 फरवरी के लिए फिक्स की गई.
तय तारीख के अनुसार ही शादी की सभी रस्में पूरी हुई. पूरे फंक्शन का आयोजन एक मैरिज गार्डन में किया गया जहां बैंड बाजों के साथ बारात पहुंची. बाराती खूब जमकर नाचे और उनका लड़की वालों ने सम्मान सत्कार भी किया. प्रीतिभोज का आयोजन भी शुरू हो गया और दूल्हा दुल्हन को वरमाला के लिए स्टेज पर लाया गया.
क्या हुई दिक्कत?
सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन परेशानी वहां हो गई जब दुल्हन को किसी ने कहा कि दुल्हे राजा ने नकली बाल चिपका रखें है. जिसके बाद दुल्हन को शक हुआ और उसने दूल्हे के बाल देखने की जिद पकड़ ली. दुल्हन की इस मांग पर कई लोगों ने उसे समझाया भी लेकिन वह नहीं मानी. जिसके बाद उसे पता चला कि वास्तव में दूल्हे ने विग पहन रखा है.
शादी का पूरा माहौल आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला जैसा ही हो गया. मुद्दे को लेकर आसपास के लोग हंसी ठिठोली करने लगे. देखते ही देखते दुल्हन स्टेज पर बेहो’श हो गई. जिसके बाद उसने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन का इनकार सुन कर पूरी शादी में अ’फरा-त’फरी का माहौल मच गया. लोगों ने उसे समझाने का प्रयास भी किया लेकिन उसने किसी की एक नहीं सुनी. आखिरकार ह’ताश दूल्हे को अपनी बारात बिन दुल्हन ही वापस ले जानी पड़ेगी.