आजकल सोशल मीडिया ऐसी कई शादियों और प्रेम कहानियों के लिए जिम्मेदार है जो वास्तविक जीवन में लगभग असंभव प्रतीत होती थी. जोड़ों को आपस में मिलवाने के लिए इसके लिए टिंडर जैसे एप्लीकेशन भी काम करते हैं, इसके अलावा ऐसी कोई वेबसाइट है जो युवाओं की शादी का जिम्मा उठाती है. कई ऐसे भी मामले सामने आए हैं जब लड़का लड़की एक दूसरे को फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए ही जानते हैं और बाद में उन्हीं से शादी कर लेते हैं.
लेकिन यह मामला बिल्कुल अनोखा है क्योंकि यहां युवक युवती की मुलाकात केवल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कमेंट के जरिए हुई थी, बाद में दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती से बात प्यार तक चली गई. यह कहानी है इंग्लैंड के रहने वाले ब्रेडली और मेक्सिको की रहने वाली सामंता की.
यह बिल्कुल अनोखी बात है जब दो लोग दूर दुरुस्त विभिन्न भाषा और संस्कृति वाले देशों से तालुकात रखते हैं लेकिन इसके बावजूद भी दोनों में प्यार हुआ और वह भी केवल सोशल मीडिया पर कमेंट के जरिए. दरअसल इंग्लैंड के कोबेंट्री में रहने वाले 24 वर्षीय ब्रेडली ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट की थी.
इस पोस्ट पर एक अनजानी लड़की यानी सामंता ने कमेंट किया और उसने लिखा हैंडसम. जिसके बाद ब्रैडली सामंता से बात किए बगैर नहीं रह सके, ब्रेडली ने उन्हें मैसेज किया और एक हेलो से शुरुआत हुई उनकी प्रेम कहानी की.
लेकिन इनकी प्रेम कहानी इतनी भी आसान नहीं थी क्योंकि दोनों देशों की भाषा बिल्कुल अलग थी और इसीलिए यह एक दूसरे को अच्छे से नहीं समझ पा रहे थे. दोनों देशों के बीच दूरी भी काफी ज्यादा थी, इसीलिए इनका मिलना भी इतना आसान नहीं था.
लेकिन फिर भी दोनों ने एक दूसरे को जानने की कोशिश की एक दूसरे की भाषा सीखने का प्रयास किया और एक दूसरे की संस्कृति को अपने जीवन में ढाला. इस जोड़ी पर यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती है और इस मामले में हम मनुष्य कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि यह बिल्कुल किस्मत का खेल है और कब किस रास्ते पर हमें कौन मिल जाए? इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते.