भारत के प्रसिद्ध शहरों के तौर पर दिल्ली मुंबई और चेन्नई जैसे नगरों की चर्चा होती है लेकिन देश की राजनीति, अर्थव्यवस्था, शासन प्रणाली और विकास में अपना एक अहम भूमिका निभाने वाला शहर हैदराबाद कभी ज्यादा चर्चा का विषय नहीं रहा.
मूसी नदी के किनारे बसे इस शहर को मुगलों और नवाबों का शहर कहा जाता है. लगभग 70 लाख आबादी वाला हैदराबाद देश का चौथा सबसे बड़ा शहर है. हैदराबाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों की राजधानी है. आइए जानते हैं क्या है खास इस शहर में?
1– यह तो हम सभी जानते हैं कि हैदराबाद रियासत अखंड भारत में सबसे बाद में मिलने वाली रियासत थी. दरअसल हैदराबाद रियासत के शासकों का अखंड भारत में मिलने का कोई इरादा नहीं था और उन्होंने हैदराबाद को अलग देश बनाने का मन बना लिया था. हैदराबाद को भारत में मिलाने के लिए यहां के उस समय के विशिष्ट राजनेताओं को लोहे के चने चबाने पड़े थे.
2– यहां के लजीज खाने और लोगों के मेलजोल के तो कहने ही क्या! हैदराबादी बिरयानी का नाम लेते ही तो लोगों के मुंह से पानी आने लगता है. लजीज खाने के अलावा यहां हिंदू मुस्लिम एकता का भी अच्छा प्रमाण देखा जा सकता है. यह शहर अपनी तहजीब और अदब के कारण भी काफी प्रसिद्ध है.
3– पर्यटन स्थलों के नाम पर यहां चारमीनार खूब प्रसिद्ध है. इसके अलावा यहां मक्का मस्जिद और खास प्रकार से बने हुए मंदिर भी अनूठे हैं. इस शहर को मोतियों का शहर भी कहा जाता है क्योंकि यहां प्राकृतिक मोतियों के साथ हीरो की भी भरमार है. इसके अलावा यहां हुसैन सागर में दुनिया की सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक बुद्ध प्रतिमा भी मौजूद है.
4– यहां की रामोजी फिल्म सिटी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. यह बॉलीवुड की फिल्म सिटी के बाद अपना दूसरा स्थान रखती है और यहां कई टॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. यह बात भी काफी खास है कि मशहूर फिल्म बाहुबली की शूटिंग भी हैदराबाद में ही पूरी हुई है. हैदराबाद ही एकमात्र ऐसा शहर है जहां देश का सबसे बड़ा 3D स्क्रीन थिएटर मौजूद है.
5– इस पूरे शहर को आजकल साइबेराबाद के नाम से भी जाना जाने लगा है क्योंकि यहां कई आईटी की प्रमुख कंपनियों ने अपने कार्यालय स्थापित किए हैं. वर्तमान में इस पूरे शहर में 300 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज है और कहीं मुख्य कैंपस भी मौजूद है. इस लिहाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले 5-6 सालों में हैदराबाद बेंगलुरु जितना टेक्निकल हो जाएगा.