यूं तो पूरे साल अनेक ऐसी दुल्हनें रही है जिन्होंने अपने ग्लैमरस और हटके लुक के कारण सुर्खियां बटोरी है. लेकिन इस साल कुछ ऐसी दुल्हनें भी रही है जिन्होंने अपने अलग अंदाज के कारण एकदम से सभी लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया.
1- नियती जोशी:– ऑनस्क्रीन जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी की रियल लाइफ बेटी नियती जोशी की हाल ही में शादी हुई है. पूरी शादी बेहद बढ़िया तरीके से आयोजित की गई, लेकिन नियति ने अपनी शादी में अपने सफेद बाल नहीं रंगवाए. क्योंकि वास्तव में नियती समाज को संदेश देना चाह रही थी कि आप अपनी वास्तविकता के साथ ही जिए तो अच्छा है.
2- दीया मिर्जा:– दीया मिर्जा ने फरवरी 2021 में बिजनेसमैन वैभव के साथ शादी की थी लेकिन इन्होंने अपनी शादी में पुरुष पंडित के बजाय महिला पंडित से शादी की रस्में करवाई थी. यह दोनों अपनी शादी में समाज को जेंडर इक्वलिटी का संदेश दे रहे थे.
3- अंजलि कँवर:– राजस्थान के बाड़मेर की रहने वाली अंजलि कंवर की हाल ही में शादी हुई थी. इन्होंने अपने पिता द्वारा दिए गए 75 लाख के दहेज को गर्ल्स हॉस्टल बनाने के लिए दान दे दिया. उन्होंने अपने पिता के सामने दहेज के सभी पैसों को महिला कल्याण के लिए लगाने का सुझाव दिया था.
- ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की पहली अनोखी शादी, दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में महिला पंडित ने कराए थे फेरे
- ये भी पढ़ें- अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक के बाद क्या आमिर खान कर रहे हैं अब तीसरी शादी की तैयारी?
- ये भी पढ़ें- दहेज में दूल्हे ने मांगे कार, फिर दुल्हन ने जो किया उसे देख कर रोने लगा दूल्हा-
4 & 5- कृतिका सैनी और मुस्कान शेख :– सीकर की रहने वाली कृतिका सैनी ने जेंडर इक्वलिटी का संदेश देते हुए अपनी बंदोली स्वयं घोड़ी पर सवार होकर निकाली.
वहीं मध्यप्रदेश के राजगढ़ की रहने वाली मुस्कान शेख ने उस वक्त शादी करने से मना कर दिया जब बारात उनके दरवाजे पर खड़ी थी लेकिन उनका दूल्हा नशे में धुत खड़ा था. मुस्कान के दूल्हे के शादी वाले दिन बेहद शराब पी रखी थी जिससे उन्होंने उससे शादी करने से मना कर दिया. अच्छी बात यह थी कि मुस्कान के घर वालों ने भी इस बात का समर्थन किया था.