जहां दुनिया भर में जनता एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ रही है और हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वही दुनिया में एक देश ऐसा है जिन्हें कोरोना से कोई फर्क ही नहीं पड़ता. भारत समेत अमेरिका, फ्रांस और रूस जैसे कई देशों जिनमें लगातार वैक्सीनेशन के बावजूद भी कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है वही यूएई यानी यूनाइटेड अरब अमीरात एक ऐसा देश बन गया है जहां कोरोना भी उल्टे पैर भागने को मजबूर हो गया है.
यूएई के मुख्य शहर दुबई में भी कोरोना को कोई खास असर नहीं है और यहां के नागरिक सामान्य रूप से अपना जीवन जी रहे हैं. शायद इस देश की आदत हो गई है हमेशा चर्चा का विषय बने रहना. जहां दुनिया भर में लगभग सभी देश लॉकडाउन करने के लिए मजबूर है वही खाड़ी के इस देश ने सैलानियों के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं.
यह नतीजा यहां के बेहतर कोरोना नियंत्रण के कारण है, इसके अलावा यहां स्वास्थ्य सेवाओं में भी बेहद सस्ते टेस्ट मौजूद है जिस वजह से जनता को इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है. यहां हॉस्पिटल सुविधाएं भी बेहद बढ़िया रूप से चल रही है और वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी सबसे तेज है.
दुबई शहर में रहने वाले लोगों का भी कहना है कि यहां की सरकार ने कोरोना के दौरान शहर को हिफाजत वाले शहर में तब्दील कर दिया है. लोगों का कहना है कि हमें कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि मिलकर आगे बढ़ना है.
दुबई शहर में अक्टूबर से मई के महीने तक लोगों में खासा उत्साह देखा जा सकता है और इस दौरान यहां भारी संख्या में पर्यटक भी देखे जा सकते हैं. कोरोना काल में भी यह स्थिति सामान्य है और लोग बीच के किनारे मस्तियां करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा यहां छ: महीने का एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा चुका है जिसका नाम है “एक्सपो 2020”. दुबई इस वर्ष इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है जो मार्च 2022 तक चलेगा, इस कार्यक्रम में प्रमुख कंपनियों के स्टॉल लगाए जाएंगे जो अपने उत्पादों और भविष्य की योजनाओं के ब्लूप्रिंट पेश कर सकते हैं.