किस स्थान पर कार्यरत कर्मचारी और उसके बॉस में लड़ाई होना तो आम बात है, अक्सर ऐसी लड़ाई के बाद गुस्से में या तो बॉस कर्मचारी को नौकरी से निकालने की धमकी देने लगते हैं या कर्मचारी खुद ही इस्तीफा देने को उतारू हो जाता है. ऐसी ही एक लड़ाई हुई अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में रहने वाले एक मैकेनिक और उसके बॉस के बीच.
दरअसल अमेरिका के जॉर्जिया में रहने वाले एंड्रियाज फ्लैटन एक कार मैकेनिक है और उनका किसी बात को लेकर अपने बॉस से झगड़ा हो गया. जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया. 26 वर्षीय फ्लैटन ने अपने बॉस से अपनी सैलरी मांगी, उसने अपने बॉस से फूल एंड फाइनल तनख्वाह की मांग की.
जिसके बाद बॉस ने उसे सैलरी तो दी लेकिन नोटों के बजाय पकड़ा दिए चिल्लर. बॉस ने फ्लैटन को लगभग 227 किलो चिल्लर पकड़ा दिए, यह इतने ज्यादा थे कि फ्लैटन उन्हें संभालता ही नहीं पा रहा था. यह सिक्के गिनते गिनते उसकी हालत पतली हो गई, और लगभग 7 घंटों की मशक्कत के बाद उसने यह पैसे गिने.
यह कुल 915 यूएस डॉलर थे यानी लगभग ₹67000. जबकि फ्लैटन के अनुसार यह उसकी फाइनल सैलरी नहीं है क्योंकि उसे पैसे कम दिए गए हैं. जिसके बाद फ्लैटन ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर साझा की और उसने इन सिक्कों की तस्वीर पोस्ट की. इस मुद्दे को अमेरिकी श्रम विभाग में गंभीर समझा और इस बात को वह कोर्ट तक ले कर गए.
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने फ्लैटन का समर्थन किया और इसे श्रम और ओवर टाइम का उल्लंघन बताया. इसके साथ ही लोगों ने इसे हरासमेंट भी माना, बताया जा रहा है कि फ्लैटन के बॉस ने अपनी वेबसाइट पर भी उसके बारे में गलत टिप्पणी की है.
इन में सबसे बड़ी बात यह है की फ्लैटन के बॉस माइल्स वाकर ने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया है, माइल्स के अनुसार इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सैलरी कैसे दी गई है! बात तो यह है कि तनख्वाह दे दी जा चुकी है और इस बात को सोशल मीडिया पर मुद्दा बनाने का कोई मतलब नहीं है.