सबका फेवरेट कॉमेडी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” 2008 से अब तक टीवी पर लगातार प्रसारित हो रहा है. यह दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला फैमिली कॉमेडी शो है जिससे बच्चे, बूढ़े, जवान सभी पसंद करते है.
इसमें यूं तो कई कलाकार लोगों के प्रिय है लेकिन सबसे ज्यादा जिस परिवार को पसंद किया गया वह है शो का घड़ा परिवार. जी हां हम बात करने जा रहे हैं और स्क्रीन टप्पू, जेठालाल, चंपक चाचा और दया की.वर्तमान में इन किरदारों के कुछ रूप बदल गए हैं क्योंकि ऑनस्क्रीन दया भाभी अब शो में काम नहीं करती. इसके अलावा टप्पू का किरदार निभाने वाले चेहरे भी बदल गए हैं.
अगर हम बात करें टप्पू के मूल किरदार की तो शुरूआत से इस किरदार को भव्य गांधी ने निभाया था. उन्होंने लगातार 10 साल तक शो में अपना विशिष्ट योगदान दिया लेकिन अब उन्होंने शो छोड़ दिया है. शो छोड़ने के बावजूद भी भव्य गांधी की प्रसिद्धि कम नहीं हुई है और लोगों का फेवरेट टप्पू आज भी वही बने हुए हैं.
भव्य गांधी के बारे में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि लंबे समय तक पर्दे पर बाप बेटे का किरदार निभाने से दोनों के बीच में एक खास किस्म का रिश्ता बन गया था जिस वजह से वह ऑनस्क्रीन टप्पू से काफी अटैच हो गए थे.
क्यों छोड़ा भव्य गांधी ने शो?
इस बारे में जब भव्य गांधी से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह लंबे समय तक एक ही किरदार निभा रहे थे जिससे उनकी दिनचर्या सिमट कर रह गई थी. उनका कहना था कि वह रोजाना घर से शूटिंग और फिर से वही काम करो, वही वापस चले जाओ वाली जिंदगी में बंध चुके थे.
इस वजह से वह अपनी जिंदगी के रवैया से काफी बोर हो गए थे और उन्होंने जिंदगी में कुछ नया करने का फैसला नहीं लिया. हालांकि बीच में ऐसी भी खबरें आती रही की भव्य गांधी की प्रसिद्ध के कारण उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा से बेहतरीन काम मिल गया है और वह गुजराती फिल्मों में काम करने लगे हैं.