ऑप्टिकल इल्यू’जन यानी ‘नज़र का धो खा’. यह हमारी आंखों और दिमाग का एक टेस्ट है जिसके जरिए यह पता चलता है कि हमारी नजर का क्या नजरिया है? यह एक प्रकार से हमारा पर्सनलिटी टेस्ट है जिसमें यह पता चलता है कि हम सामान्य दिखने वाली किसी चीज को कितनी गहराई से देख सकते हैं. यह हमारी चीजों की स्थिति भांपने की एक क्षमता का परीक्षण है.
इसीलिए ऑप्टिकल इल्यू’जन से जुड़ी कई मजेदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती है. इसी कड़ी में हम आपके लिए एक और मजेदार तस्वीर लेकर आए हैं जिसे Mind’s Journal ने शेयर किया है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक ही तस्वीर में बहुत सी तस्वीरें बनी हुई है.
जैसा कि आप सभी जानते हैं विभिन्न प्रकार की आकृतियां हमारे विभिन्न प्रकार की पर्सनालिटी की झलक दिखाती है. इसी कड़ी में इस तस्वीर में जो वस्तु आपको पहले दिखती है वह यह बताती है कि आप जिंदगी में कितने अकेले हैं और आपको क्या चाहिए ?
इस तस्वीर को ध्यान से देखिए और अपने मन में सोचिए कि आप को इस तस्वीर में क्या-क्या दिखाई पड़ता है ? जिसके बाद हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके नजरिये का मूल्यांकन करने का प्रयास करेंगे.
Puzzle photo on social media pic.twitter.com/Z97oyTOlGu
— news letter (@newslet83450621) April 25, 2022
अगर दिखता है एक इंसान का चेहरा
अगर इस तस्वीर में आपको पहले इंसान का चेहरा दिखाई देता है तो इसका आशय यह है कि आपको जरूरत है कि लोग आप को समझे. अर्थात आपको दूसरे व्यक्ति से सम्मान और प्रशंसा की आवश्यकता है. लेकिन शायद कहीं ना कहीं आप इसे प्राप्त नहीं कर पा रहे. इसका से यह भी है कि लोग आपकी पर्सनैलिटी का केवल वो हिस्सा देख पाते हैं जो वाकई सच नहीं है. आपको आवश्यकता है कि लोग आपको इससे ज्यादा समझे.
अगर दिखता है एक कोट वाला आदमी
यदि आपको पहले तस्वीर की दाई और बना कोट वाला आदमी दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आप जिंदगी में काफी अकेले और दुखी है. ऐसे में आपको कई लोगों की आवश्यकता है जो आपका साथ दे सके. आप जिंदगी को समझते हैं और खुशी और दुख में फर्क करना जानते हैं. लेकिन लोग इस बात को नहीं समझ पाते.
अगर दिखा टेबल पर बैठा एक बच्चा
अगर इस तस्वीर में आपको सबसे पहले टेबल पर बैठा हुआ एक बच्चा दिखाई देता है तो आपको अपनी श’ख्सियत को संजोने और देखभाल करने की जरूरत है. आप कहीं ना कहीं अपनी जिंदगी और रिश्तो के बीच में असहाय महसूस करते हैं. आपको भावनात्मक सपोर्ट की गहरी आवश्यकता है.
अगर दिखा किताब पढ़ता एक व्यक्ति
अगर आपको सबसे पहले तस्वीर के बीच लंबी टोपी पहने किताब पढ़ता हुआ व्यक्ति दिखाई देता है तो इसका आशय है कि आप जिंदगी को जानने को लेकर काफी उत्सुक हैं. आप एक शांत इंसान है जो जिंदगी में सकारात्मक है. साथ ही आप कई नई चीजें जाने के लिए भी काफी उत्सुक है.
अगर दिखाई दिए सफेद कपड़ों में दो नौकर
अगर आपको इस तस्वीर में सबसे पहले दो सफेद कपड़ों वाले नौकर दिखाई देते हैं तो आप एक ऐसे पर्सनैलिटी के व्यक्ति है जो जिंदगी में आसानी से चुनौतियां ग्रहण करता है. आप चुनौतियों के साथ संघर्ष करना जानते हैं और आपको जिंदगी में कुछ भी आसानी से नहीं चाहिए.