मित्रों आज हम आपको रविवार 12 जून का राशिफल बताने जा रहे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं राशिफल किसी भी व्यक्ति के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होता है. यह व्यक्ति के जीवन में परिवर्तित होने वाली ग्रह स्थिति को दर्शाता है. साथ ही यह व्यक्ति के जीवन में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं की संभावना भी व्यक्त करता है. इससे किसी भी व्यक्ति के महत्वपूर्ण कार्य जैसे कि विवाह, व्यवसाय पढ़ाई आदि से संबंधित संभावित सूचना प्राप्त होती है. इसीलिए आप भी पढ़िए आज का अपनी राशि के अनुसार राशिफल –
मेष राशि (Aries)- (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ) आज आपको अपने घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. मित्रों की सहायता से आपके आवश्यक काम पूरे होंगे. आपको अपनी मेहनत का सार्थक परिणाम प्राप्त होगा. विवाहित जोड़े यात्रा के लिए प्लान बना सकते हैं. किसी कारण के चलते आप दिन ढलने के समय परेशानी महसूस कर सकते हैं. इसके लिए आप भगवान की शरण में बैठकर ध्यान करें तो अच्छा रहेगा.
वृषभ राशि (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो, ब, बो)नौकरी में आपकी आय बढ़ने की संभावना है. वैवाहिक जीवन उत्तम बना रहेगा और दंपत्ति के साथ सामंजस्य बना रहेगा. आपके व्यापार में नए सहयोगी जुड़ सकते हैं. आप अपनी रचनात्मक क्षमता का बेहतरीन प्रयोग कर सकते हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य के शुरू होने के संपूर्ण योग बन रहे हैं.
मिथुन राशि (Gemini)- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह) आज आपको अपने बॉस का संपूर्ण सहयोग प्राप्त होगा जिसके चलते आपके जटिल कार्य भी आसानी से पूरे हो जाएंगे. अपने प्रतिस्पर्धीयों के ऊपर आप भारी पड़ेंगे. आप की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी. काम के चलते आपको अत्यधिक थकान और व्यस्तता का सामना करना पड़ सकता है. आज आपको किसी प्रकार के शुभ समाचार प्राप्त होने के योग बन रहे हैं.
कर्क राशि (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. नया वाहन खरीदने का विचार भी बना सकते हैं. किसी उच्च शिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु सफलता प्राप्त होगी. अन्य व्यक्ति से ज्यादा अपेक्षा ना रखें तो ही अच्छा. पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छा धन लाभ प्राप्त हो सकता है.
सिंह राशि (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) व्यवसाय के दृष्टिकोण से आज आप भाग्यशाली हैं. आपको अपना रुका हुआ धन वापस प्राप्त हो सकता है. इसी प्रकार का नया धंधा शुरू करने के लिए आपके धन से संबंधित समस्या दूर होगी. ज्ञान वर्धक चीजों में रूचि लेंगे.
कन्या राशि (Virgo)- (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) मानसिक शांति के लिए कुछ नया सीखने का प्रयास कर सकते हैं. आपको भाग्य का साथ प्राप्त होगा. आपके व्यवसाय में आपको अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा. आपकी बातों का लोगों पर खासा असर रहेगा. प्रचार प्रसार से संबंधित कार्यों में आप अच्छा धन खर्च कर सकते हैं.
तुला राशि (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आपके अपने भाई-बहनों के साथ मधुर संबंध बने रहेंगे. व्यापारिक समझौते प्राप्त हो सकते हैं. किसी भी जरूरतमंद की मदद करने से पीछे ना हटें. आप का मनोबल बना रहेगा. दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) व्यापार में अपेक्षित लाभ प्राप्त ना होने के कारण आप का मनोबल गिर सकता है. लेकिन अपने आप को सकारात्मक बनाए रखें. यह आपके आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है. आपके मन में किसी अनहोनी को लेकर भय व्याप्त हो सकता है. एकांत में रहकर ध्यान करें तो अच्छा रहेगा. किसी भी कार्य में जल्दबाजी न करें.
धनु राशि (Sagittarius)- (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे मौके प्राप्त हो सकते हैं. आपके प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता बनी रहेगी. दिनचर्या व्यवस्थित बनी रहेगी. किसी प्रकार का नया कार्य शुरू करने की योजना बना सकते हैं. रूका हुआ धन वापस प्राप्त हो सकता है.
मकर राशि (Capricorn)- (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)नये लक्ष्यों को लेकर आप में उत्सुकता बनी रहेगी. जीवन साथी के साथ अपनी मन की बातें शेयर करेंगे. आपके विरोधियों की आप के प्रति योजनाएं विफल होगी. यह समय आपके लिए काफी अनुकूल है. किसी दीर्घकालीन योजना में निवेश कर सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)आपको अपने कार्य क्षेत्र में उच्च पद प्राप्त हो सकता है. किसी प्रकार के निर्माण कार्यों में तीव्रता आएगी. परिवार में किसी उत्सव को लेकर योजना बनाई जा सकती है. समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी.
मीन राशि (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)आज आपके दिन की शुरुआत कुछ कम खास हो सकती है. लेकिन यदि आप सकारात्मक बने रहते हैं तो धीमे धीमे आपके कार्य बनते हुए प्रतीत होंगे. धार्मिक कार्यों में आपकी स्वभाविक रूचि बनी रहेगी. आज आपको लोगों की मदद करने से पीछे बिल्कुल नहीं हटना चाहिए. लेन-देन संबंधित कार्यों में सावधानी बनाए रखें.
आज आपने रविवार 12 जून की सभी राशियों का राशिफल पढ़ा. आपको 12 जून का आज का यह राशिफल कैसा लगा? हमें कमेंट कर के ज़रूर बताएं व इस राशिफल को अपने परिवार के सदस्यों तथा दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
नोट: आपकी कुंडली और राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही या होने वाली घटनाओं में आज राशिफल 12 जून 2022 से कुछ अंतर या भिन्नता हो सकती है. पूरी जानकारी के लिए आप किसी ज्योतिष या पंडित से सम्पर्क कर सकते है.