मित्रों आज हम आपको गुरुवार 12 मई का राशिफल बताने जा रहे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं राशिफल किसी भी व्यक्ति के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होता है. यह व्यक्ति के जीवन में परिवर्तित होने वाली ग्रह स्थिति को दर्शाता है.
साथ ही यह व्यक्ति के जीवन में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं की संभावना भी व्यक्त करता है. इससे किसी भी व्यक्ति के महत्वपूर्ण कार्य जैसे कि विवाह, व्यवसाय पढ़ाई आदि से संबंधित संभावित सूचना प्राप्त होती है. इसीलिए आप भी पढ़िए आज का अपनी राशि के अनुसार राशिफल –
मेष राशि (Aries)- (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ):–आयात निर्यात से जुड़े लोगों को शानदार लाभ प्राप्त हो सकता है. आप अपने खर्चों को नियंत्रित करने के लिए किसी प्रकार की योजना बना सकते हैं. ऑफिस में आपके विरुद्ध राजनीति रची जा सकती है जो आपके दिमाग में तनाव पैदा कर सकती है. अपने घनिष्ठ मित्रों के साथ आप अच्छा समय बिताएंगे. आज आपको किसी भी प्रकार की बात सोच समझकर करनी चाहिए अपने शब्दों का विशेष ध्यान रखें.
वृषभ राशि (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो, ब, बो):–नए प्रेम प्रस्ताव को लेकर आपको भावुक बिल्कुल नहीं होना है. आपके मन में किसी पुरानी गलती को लेकर पश्चात आपको उमड़ सकता है. कमीशन संबंधी कार्यों से आप दूरी बनाए रखें. आप अपने विचारों को व्यक्त करने में असहजता महसूस कर सकते हैं. तकनीकी शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को अपने करियर संबंधित चिंता हो सकती हैं.
मिथुन राशि (Gemini)- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह):–आपको संपत्ति के क्रय-विक्रय से बेहतरीन लाभ प्राप्त हो सकता है. अपने व्यवसाय में किसी नई डील को लेकर मन में संशय बना रहेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को कुछ विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. संसाधनों के होने के बावजूद आप उनका पूरा लाभ नहीं उठा पाएंगे. आज अपने काम से काम बनाए रखने का प्रयास करें दूसरों के मामले में हस्तक्षेप बिल्कुल भी ना करें.
कर्क राशि (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो):– आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहेगा. प्रेम संबंधों को लेकर गलतफहमियां दूर होगी. आप पूरे मनोयोग से अपने कार्यों की तरफ बढ़ेंगे. आपके ऑफिस में अतिरिक्त जवाबदेही आपके ऊपर रहेगी. आप किसी वैकल्पिक कारोबार में निवेश की योजना बना सकते हैं. परिवार में अपने लोगों के प्रति आप के विश्वास में कमी रहेगी.
सिंह राशि (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे):– आपके दिन की शुरुआत किसी नकारात्मक खबर से हो सकती है. आपको अपने पिता के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी. आप अपने लोगों की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरेंगे. आर्थिक परियोजनाओं के लिए आपको बेहतरीन समय प्राप्त होगा. खानपान की अशुद्धता के कारण आपके पेट में समस्या हो सकती है. किसी भी प्रकार की नई साझेदारी को लेकर आपको सावधानी अवश्य बरतनी चाहिए.
कन्या राशि (Virgo)- (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो):–आज आप काफी सकारात्मक बने रहेंगे. बेरोजगार लोगों को किसी प्रकार की नई नौकरी प्राप्त हो सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको बेहतरीन सफलता प्राप्त हो सकती है. घर का माहौल अच्छा बना रहेगा. साथ ही व्यवसायियों को अपना कारोबार बढ़ाने का अच्छा अवसर भी प्राप्त होगा. आपको बीमारियों से मुक्ति प्राप्त होगी.
तुला राशि (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते):–आप अपने जीवन साथी के व्यवहार को लेकर थोड़ा नाराज हो सकते हैं. किसी पुरानी चिंता को लेकर आपके मन में विचारों की गंगा बह सकती है जिससे आपको सर दर्द और तनाव होने की संभावना है. आपके व्यवसाय में हिसाब किताब को लेकर थोड़ी गड़बड़ हो सकती है. अपने मित्र जनों के साथ अपने मन की बात जरूर शेयर करें. बिना मांगे किसी भी व्यक्ति को सलाह देना आपके लिए ठीक नहीं है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू):–आपकी बातचीत से लोग आपसे प्रभावित रहेंगे. बैंकिंग से जुड़े लोगों के लिए यह दिन विशेष रूप से काफी अच्छा रहेगा. प्रेम संबंधों को आज पारिवारिक स्वीकृति मिलने की संभावना है. आपके सभी कार्य समय पर पूर्ण होंगे. आपको अपनी नौकरी में इच्छित ट्रांसफर मिलने की संभावना भी बन रही है.
धनु राशि (Sagittarius)- (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे):–अपने व्यवहार में लचीलापन बनाए रखें. अपने जीवनसाथी से आपको सलाह जरूर लेनी चाहिए. आपको व्यवसाय में इससे सफलता प्राप्त हो सकती है. दिन की शुरुआत आपके लिए काफी अच्छी रहेगी. आपके कार्यक्षेत्र में आपके अधिकार बढ़ेंगे. प्रेम संबंधों में मर्यादा का विशेष ध्यान रखें.
मकर राशि (Capricorn)- (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी):–सरकारी अधिकारियों पर काम का दबाव बना रहेगा. मौसम के कारण आपकी सेहत में गर्मा गर्मी हो सकती है. अपने मित्रों के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं. ब्लड प्रेशर के रोगियों को गुस्सा करने से बिल्कुल बचना चाहिए. मीडिया से जुड़े लोगों को कुछ चुनौतियां मिलने की संभावना है.
कुंभ राशि (Aquarius)- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा):–आपको अपनी गलत संगति के कारण अपमानित महसूस हो सकता है. बदलते हुए वातावरण में आपको किसी प्रकार की परेशानी भी हो सकती है. आप थकान और नकारात्मकता के शिकार हो सकते हैं. आज आप अब भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस कर सकते हैं इसीलिए आप को सकारात्मक बने रहने का प्रयास करना होगा. आकस्मिक यात्राओं से आपको कठिनाई महसूस हो सकती है.
मीन राशि (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची):–संतान को लेकर किसी प्रकार की चिंता यदि है तो वह दूर होगी. आपके दांपत्य जीवन का गतिरोध दूर होगा. किसी भी प्रकार के विवादित मामले में अपनी प्रतिक्रिया बिल्कुल ना दें. नए काम में किसी भी प्रकार का जोखिम ना उठाएं. अविवाहित लोगों को विवाह की चिंता हो सकती है.
आज आपने गुरुवार 12 मई की सभी राशियों का राशिफल पढ़ा. आपको 12 मई का आज का यह राशिफल कैसा लगा? हमें कमेंट कर के ज़रूर बताएं व इस राशिफल को अपने परिवार के सदस्यों तथा दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
नोट: आपकी कुंडली और राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही या होने वाली घटनाओं में आज राशिफल 12 मई 2022 से कुछ अंतर या भिन्नता हो सकती है. पूरी जानकारी के लिए आप किसी ज्योतिष या पंडित से सम्पर्क कर सकते है.