मित्रों आज हम आपको सोमवार 13 जून का राशिफल बताने जा रहे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं राशिफल किसी भी व्यक्ति के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होता है. यह व्यक्ति के जीवन में परिवर्तित होने वाली ग्रह स्थिति को दर्शाता है. साथ ही यह व्यक्ति के जीवन में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं की संभावना भी व्यक्त करता है. इससे किसी भी व्यक्ति के महत्वपूर्ण कार्य जैसे कि विवाह, व्यवसाय पढ़ाई आदि से संबंधित संभावित सूचना प्राप्त होती है. इसीलिए आप भी पढ़िए आज का अपनी राशि के अनुसार राशिफल –
मेष राशि (Aries)- (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ) रक्तचाप के रोगी अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. अपने भोजन और दिनचर्या को अनुशासित बनाए रखने का प्रयास करें. व्यक्तिगत समस्याओं को हर किसी के सामने जाहिर करने से बचें. किसी भी बात को लेकर ज्यादा चिंता ना करें. ओवर थिंकिंग जैसे काम आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं. आपको अपने मान सम्मान की चिंता भी हो सकती है. पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है.
वृषभ राशि (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो, ब, बो) आज आपको अपने जीवनसाथी से मित्र की भांति सहयोग प्राप्त होगा. अपने मन की बातें आप खुलकर जीवनसाथी से साझा कर सकते हैं. आप अपनी जिम्मेदारियों को लेकर निष्ठावान बने रहेंगे. घर के सदस्य आपसे प्रसन्न बने रहेंगे. वर्तमान में परिस्थितियां आपके अनुकूल है.
मिथुन राशि (Gemini)- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह) आपके मन के भय दूर होंगे. आपको आज अपने किसी बड़ी समस्या का समाधान प्राप्त हो सकता है. धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं. जीवनसाथी के प्रति सम्मान और आदर का भाव बना रहेगा. आपका स्वास्थ्य भी बेहतरीन बना रहेगा. रचनात्मक क्षमता में वृद्धि होगी.
कर्क राशि (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) प्रेम संबंधित मामलों में आपको निराशा महसूस हो सकती है. निर्माण संबंधित कार्य तेजी से पूरे होंगे. कलाशेत्र से जुड़े लोगों को विशेष सम्मान प्राप्त होगा. अपने मित्रों के परामर्श पर ध्यान दें. संतान को लेकर कुछ परेशानी महसूस हो सकती है.
सिंह राशि (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आपके किसी भी प्रकार के कार्य न बनने के कारण आपके मन में निराशा का भाव उत्पन्न हो सकता है. निजी रिश्तो को लेकर गंभीर रहे. आत्मविश्वास में कमी महसूस हो सकती है. लेकिन इसे कम ना होने दें. इस वक्त किसी प्रकार का नया कार्य शुरू करने से बचें. अपने खान-पान का ध्यान रखें अन्यथा एसिडिटी की भयंकर समस्या हो सकती है.
कन्या राशि (Virgo)- (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज आप कुछ दिनों की छुट्टियां लेकर अपने लिए समय निकाल सकते हैं. कारोबार में अच्छा लाभ प्राप्त होने की संभावना है. लोग आपके ऊपर विश्वास बनाए रखेंगे. प्रेम संबंधों के मामले में भाग्यशाली महसूस करेंगे.
तुला राशि (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) किसी भी विशेष कार्य के लिए अनुभवी लोगों की सलाह आपके लिए हितकारी रहेगी. भाई बहनों का समर्थन प्राप्त होगा. किसी भी प्रकार की व्यर्थ की गतिविधि में समय जाया ना करें. महत्वपूर्ण अवसरों का मौका ना चूक जाने दे. कार्यों में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) कारोबार संबंधित मामले आपके अनुकूल बने रहेंगे. इससे आपका आत्मविश्वास भी बना रहेगा. आज आप काफी आनंदित महसूस करेंगे. मित्रों के साथ बातचीत का आनंद लेंगे. कार्य कुशलता में वृद्धि होगी. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)- (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे) अपने जीवन साथी के लिए समय अवश्य निकालें साथ ही उसके स्वास्थ्य का ख्याल रखें. न’शीले पदार्थों से बिल्कुल दूरी बनाए रखें. यात्राओं की दृष्टि से यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं है. आपको बेहद कम समय में किसी प्रकार का आवश्यक निर्णय लेना पड़ सकता है. किसी बात को लेकर आपके सहयोगी आप से असहमत हो सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)- (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) अपने प्रेमी जन की भावनाओं को सम्मान दें. दोपहर के पश्चात आपको शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. बीमार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा. परिवार की आवश्यकताओं पर धन खर्च करना पड़ सकता है. कार्यों में धैर्य बनाए रखें.
कुंभ राशि (Aquarius)- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज आप दूसरों की बातों की ज्यादा परवाह ना करें तो अच्छा है. आपके व्यवसायिक लक्ष्य समय पर पूरे हो जाएंगे. संतान की उन्नति से आपका मन प्रफुल्लित बना रहेगा. नए घर या जमीन संबंधित मामलों में निवेश कर सकते हैं. विशेष कार्यों में जीवन साथी की सलाह के लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
मीन राशि (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज आपको अपने कार्य रुक रुक कर होते हुए प्रतीत होंगे. लेकिन आपको अपना आत्मविश्वास बनाए रखना होगा. काल्पनिक विचारों से दूरी बनाए रखें. आपको अपने अनावश्यक खर्चे नियंत्रण में रखने की आवश्यकता है. आपको अपने जान पहचान के लोगों से मधुर व्यवहार अवश्य बनाए रखना चाहिए. अन्यथा लोग आपके प्रति गलत धारणाएं बना सकते हैं.
आज आपने सोमवार 13 जून की सभी राशियों का राशिफल पढ़ा. आपको 13 जून का आज का यह राशिफल कैसा लगा? हमें कमेंट कर के ज़रूर बताएं व इस राशिफल को अपने परिवार के सदस्यों तथा दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
नोट: आपकी कुंडली और राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही या होने वाली घटनाओं में आज राशिफल 13 जून 2022 से कुछ अंतर या भिन्नता हो सकती है. पूरी जानकारी के लिए आप किसी ज्योतिष या पंडित से सम्पर्क कर सकते है.