मित्रों आज हम आपको सोमवार 6 जून का राशिफल बताने जा रहे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं राशिफल किसी भी व्यक्ति के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होता है. यह व्यक्ति के जीवन में परिवर्तित होने वाली ग्रह स्थिति को दर्शाता है. साथ ही यह व्यक्ति के जीवन में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं की संभावना भी व्यक्त करता है. इससे किसी भी व्यक्ति के महत्वपूर्ण कार्य जैसे कि विवाह, व्यवसाय पढ़ाई आदि से संबंधित संभावित सूचना प्राप्त होती है. इसीलिए आप भी पढ़िए आज का अपनी राशि के अनुसार राशिफल –
मेष राशि (Aries)- (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ) आज आप उन लोगों की सहायता करेंगे जिन्हें सहायता की अति आवश्यकता है. आपकी योजनाएं सफल होने के पूरे योग बन रहे हैं. शेयर मार्केट संबंधी कार्यों से भी आप को अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. साझेदारी में नया व्यवसाय भी आपके लिए लाभदायक रहेगा. जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. संपति से संबंधित कोई बड़ी डील आपको प्राप्त हो सकती है.
वृषभ राशि (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो, ब, बो) आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखें. कोट कचहरी के मामलों में भी सावधानी रखें अन्यथा आप को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. दोस्तों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. अनजान लोगों पर ज्यादा यकीन ना करें और बाहरी व्यक्तियों को अपने मामलों में हस्तक्षेप भी ना करने दें. आपके मन में उत्साह बना रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini)- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह) यदि आपको अपने कार्य क्षेत्र में प्रसन्नता महसूस नहीं होती है तो आप उसे बदलने का विचार बना लीजिए. आपका दिन भी काफी अच्छा है इसीलिए आपको अपने मनचाहे कार्यों में सफलता भी प्राप्त होगी. जिन कार्यों को आज आप हाथ में लें उन्हें पूरा करके ही छोड़ें.
कर्क राशि (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आपके शरीर में पित्त बढ़ने की संभावना है इसीलिए खान-पान का ध्यान रखें. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो इसका असर आपके स्वास्थ्य पर देखा जा सकता है. भीड़भाड़ वाली जगहों से थोड़ी दूरी बनाए रखें. अपने कार्य क्षेत्र में भी अनुशासन बनाए रखें. आज आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपको अपनी मेहनत का यथोचित परिणाम नहीं प्राप्त हो रहा. अगर आप इस स्थिति से बाहर निकलना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
सिंह राशि (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज आपकी घरेलू कार्यो में व्यस्तता बनी रहेगी. शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको सफलता प्राप्त होगी. आपके द्वारा दिया गया कोई पुराना योगदान आपकी प्रशंसा का कारण बनेगा. प्रेम संबंधों को लेकर थोड़े सावधान रहें.
कन्या राशि (Virgo)- (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज आप अपने मन को सकारात्मक बनाए रखें साथ ही कुसंगति से भी दूर रहें. मेहनत से आपको समझोता बिल्कुल नहीं करना चाहिए. कुछ समय एकांत और शांति से बिता कर अपने बारे में सोचें. अपने व्यवहार में नियंत्रण बनाए रखें अन्यथा आपके नजदीकी लोग आपसे नाराज हो सकते हैं.
तुला राशि (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आपको अपने परिवार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां प्राप्त हो सकती है. किसी प्रकार की पारिवारिक कलह दूर होने की संभावना है. आज आपकों भाग्य का समर्थन प्राप्त होगा. साथ ही अपने मित्रों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत कर सकेंगे. आपको कुछ नए व्यवसायिक अनुबंध भी प्राप्त हो सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज आपके विरोधी आप के प्रदर्शन से काफी प्रभावित होंगे. आप अपने कार्य क्षेत्र की परेशानियों का डटकर मुकाबला कर सकेंगे. मनोरंजन के साधनों पर धन खर्च करेंगे. धार्मिक कार्यों में भी काफी रुचि लेंगे. वाणी में मधुरता बनाए रखें. सरकारी कार्यों में सावधानी पूर्वक फैसले लें.
धनु राशि (Sagittarius)- (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे) अपने महत्वपूर्ण कार्य दोपहर के बाद करेंगे तो आपको सफलता प्राप्त होने की आशंका बढ़ जाएगी. फाइनेंस से जुड़े मामलों की आपकी परेशानियां दूर होने की संभावना है. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में आप का प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा. बुजुर्गों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा बनाए रखें.
मकर राशि (Capricorn)- (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट किसी कार्य के चलते लंबित हो सकते हैं. किसी भी व्यक्ति पर आंख मूंदकर यकीन बिल्कुल ना करें. आपको अपने सहकर्मियों से ही धोखा प्राप्त हो सकता है इसीलिए सावधानी बनाए रखें. आज आपको मानसिक रूप से थकान महसूस हो सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius)- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) कार्यक्षेत्र में आपको कड़ी मेहनत की आवश्यकता होगी. आपकी दिनचर्या में कुछ सुधार हो सकता है. राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन काफी अच्छा है. आपकों लोगों से अपनी विचारधारा के लिए सहमति प्राप्त होगी. आप अपनी बुद्धि के लिए भी प्रशंसा के पात्र बनेंगे. जीवन साथी के समर्थन से आप का मनोबल बढ़ेगा.
मीन राशि (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आप अपना आत्मविश्वास बनाए रखें. यदि आप श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं तो आपको उन लोगों से भी प्रशंसा प्राप्त होगी जो आप के कट्टर विरोधी हैं. कार्यक्षेत्र में भी आप के प्रति सम्मान की भावना बढ़ेगी. किसी बड़ी योजना हेतु निवेश कर सकते हैं. बुजुर्ग लोगों की सेवा में मन लगाएंगे.
आज आपने सोमवार 6 जून की सभी राशियों का राशिफल पढ़ा. आपको 6 जून का आज का यह राशिफल कैसा लगा? हमें कमेंट कर के ज़रूर बताएं व इस राशिफल को अपने परिवार के सदस्यों तथा दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
नोट: आपकी कुंडली और राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही या होने वाली घटनाओं में आज राशिफल 6 जून 2022 से कुछ अंतर या भिन्नता हो सकती है. पूरी जानकारी के लिए आप किसी ज्योतिष या पंडित से सम्पर्क कर सकते है.