राशिफल शुक्रवार 10 जून: धार्मिक यात्रा कर सकते हैं, नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जानें आपका राशिफल क्या कहता है

मित्रों आज हम आपको शुक्रवार 10 जून का राशिफल बताने जा रहे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं राशिफल किसी भी व्यक्ति के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होता है. यह व्यक्ति के जीवन में परिवर्तित होने वाली ग्रह स्थिति को दर्शाता है.

साथ ही यह व्यक्ति के जीवन में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं की संभावना भी व्यक्त करता है. इससे किसी भी व्यक्ति के महत्वपूर्ण कार्य जैसे कि विवाह, व्यवसाय पढ़ाई आदि से संबंधित संभावित सूचना प्राप्त होती है. इसीलिए आप भी पढ़िए आज का अपनी राशि के अनुसार राशिफल –

मेष राशि (Aries)- (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

कार्यक्षेत्र में आप का प्रदर्शन सराहनीय होगा. अचल संपत्ति संबंधित प्रोजेक्ट में निवेश कर सकते हैं. कानूनी मामलों में सफलता प्राप्त होगी. राजनीति क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों पर काम का दबाव बना रहेगा. काम की अधिकता के चलते बेहद थकावट महसूस हो सकती है.

वृषभ राशि (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो, ब, बो)

किसी आवश्यक काम में आकस्मिक भागीदारी करनी पड़ सकती है. अपने महत्वपूर्ण कागजात को संभाल कर रखें. भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. नई नौकरी में समस्या उत्पन्न हो सकती है. बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. अपने कार्य क्षेत्र में आप नए प्रयोग कर सकते हैं.

मिथुन राशि (Gemini)- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

आज आपका कार्य क्षेत्र में मन नहीं लगेगा. किसी भी आवश्यक सरकारी काम के चलते लापरवाही बिल्कुल ना बरतें. व्यापार में किसी भी प्रकार का नया प्रयोग करने से बचें. अपने खर्चों को भी सीमित करने का प्रयास करें.

कर्क राशि (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आप काफी ऊर्जावान और सकारात्मक महसूस करेंगे. सामाजिक कार्यों में आपकी सहभागिता बढ़ सकती है. आज आपको किसी प्रकार की शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. कार्य क्षेत्र में आपके काम आसानी से पूरे हो जाएंगे. आपको अपनी मेहनत का सार्थक परिणाम प्राप्त होगा.

सिंह राशि (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

प्रेम संबंधों में तनाव की संभावना बन रही है इसीलिए अपने साथी के साथ मधुर व्यवहार बनाए रखें. मांगलिक कार्य की योजना बना सकते हैं. संचित धन को सोच समझकर खर्च करें. खान-पान पर ध्यान रखें अन्यथा आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो सकती है.

कन्या राशि (Virgo)- (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी. नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. कार्य क्षेत्र में आपको अतिरिक्त मेहनत की आवश्यकता पड़ सकती है. जिसका आपको बेहतरीन परिणाम भी प्राप्त होगा. अपनी दिनचर्या को संयमित बनाए रखें.

तुला राशि (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आर्थिक मामलों के लिहाज से यह समय आपके लिए अच्छा नहीं है. अपने मित्रों के साथ मधुर व्यवहार बनाए रखें अन्यथा आप का टकराव हो सकता है.कार्य क्षेत्र में नए प्रयोग करने से बचे. भावनात्मक निर्णय लेने से भी बचे. गूढ़ विषयों के अध्ययन में रुचि लेंगे.

वृश्चिक राशि (Scorpio)- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आपको कुछ नए प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी लेने का मौका मिल सकता है. परिजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. उच्च अधिकारियों के सहयोग से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है. नौकरी के अवसर भी प्राप्त होंगे. प्रशंसा के पात्र बने रहेंगे.

धनु राशि (Sagittarius)- (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

कार्यशैली को बेहतर बनाए रखें. अपनी प्रतिभा पर यकीन करें. आज आपको अतिरिक्त मेहनत की आवश्यकता पड़ सकती है इसीलिए आत्मविश्वास आवश्यक है. नयी संपत्ति खरीदने हेतु दिन काफी शुभ है. व्यवसाय में आप की गुणवत्ता में वृद्धि होगी. रूके हुए कार्य बनने की संभावना है.

मकर राशि (Capricorn)- (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

अपनी जिम्मेदारी का बखूबी पालन करें. जीवन साथी से किसी विषय को लेकर नोकझोंक हो सकती है. लेकिन किसी भी मुद्दे को ज्यादा गंभीर ना होने दें. अपने गुस्से और उत्तेजना पर नियंत्रण बनाए रखें. शुगर के रोगियों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना चाहिए.

कुंभ राशि (Aquarius)- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

जल्दबाजी में किसी भी प्रकार का निर्णय ना लें. नौकरी बदलने का विचार यदि बना रहे हैं तो कुछ समय रुक जाएं. धन संबंधित मामलों को लेकर सावधानी बनाए रखें. विवादों से बिल्कुल दूरी बनाए रखें. पुरानी बातों को लेकर उलझन का सामना करना पड़ सकता है.

मीन राशि (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

किसी उत्सव या मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. किसी बिगड़ी हुई डील को भी आप अपनी समझदारी के बलबूते संभाल लेंगे. किसी प्रोजेक्ट में उत्पन्न आर्थिक बाधा दूर होगी. व्यवसाय क्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त होगी. कार्यों को स्वयं पूरा करें किसी अन्य व्यक्ति पर ना डालें.

आज आपने शुक्रवार 10 जून की सभी राशियों का राशिफल पढ़ा. आपको 10 जून का आज का यह राशिफल कैसा लगा? हमें कमेंट कर के ज़रूर बताएं व इस राशिफल को अपने परिवार के सदस्यों तथा दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

नोट: आपकी कुंडली और राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही या होने वाली घटनाओं में आज राशिफल 10 जून 2022 से कुछ अंतर या भिन्नता हो सकती है. पूरी जानकारी के लिए आप किसी ज्योतिष या पंडित से सम्पर्क कर सकते है.