मित्रों आज हम आपको गुरुवार 16 जून का राशिफल बताने जा रहे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं राशिफल किसी भी व्यक्ति के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होता है. यह व्यक्ति के जीवन में परिवर्तित होने वाली ग्रह स्थिति को दर्शाता है.
साथ ही यह व्यक्ति के जीवन में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं की संभावना भी व्यक्त करता है. इससे किसी भी व्यक्ति के महत्वपूर्ण कार्य जैसे कि विवाह, व्यवसाय पढ़ाई आदि से संबंधित संभावित सूचना प्राप्त होती है. इसीलिए आप भी पढ़िए आज का अपनी राशि के अनुसार राशिफल –
मेष राशि (Aries)- (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
किसी भी प्रकार की व्यवसायिक समस्याओं को दांपत्य जीवन के बीच ना आने दें. अन्यथा यह दो तरफा तनाव उत्पन्न कर सकता है. राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोग चतुराई का परिचय देंगे. कला से जुड़ने का प्रयास करेंगे. कार्य क्षेत्र में सम्मान की प्राप्ति होगी. किसी भी प्रकार का नया काम शुरू करने जा रहे हैं तो पहले उसके बारे में अच्छी तरह से सोच विचार कर लेवे.
वृषभ राशि (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो, ब, बो)
आप की प्रतिभा को यथोचित सम्मान प्राप्त नहीं होगा. लेकिन हताश होने के बजाय आपको इसमें अतिरिक्त मेहनत करनी चाहिए. इसके लिए महत्वपूर्ण लोगों की राय अवश्य ले लें. जीवन साथी के साथ किसी प्रकार की बहस बाजी का सामना करना पड़ सकता है. आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं है. इसके लिए आपको धैर्य बनाए रखना होगा.
मिथुन राशि (Gemini)- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
आप के कारोबार से किसी प्रकार की बड़ी बाधा दूर होगी. आपको उच्च अधिकारियों से प्रशंसा प्राप्त होगी. आप अपने निजी संबंधों को लेकर थोड़ी असहजता महसूस कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में आप का प्रदर्शन अच्छा बना रहेगा. दांपत्य जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी.
कर्क राशि (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
नए रोजगार की तलाश के लिहाज से यह दिन आपके लिए भाग्यशाली है. महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना बरतें. सहयोगियों की सहायता से आपको बड़ा धन लाभ प्राप्त हो सकता है. किसी भी स्थिति में डींगे ना मारें अन्यथा आप को मानहानि का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह राशि (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. पुराने अनुभवों का फायदा मिलेगा. उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. प्रेम विवाह के मार्ग में आ रही किसी प्रकार की बाधा दूर होगी. आपके अटके हुए कार्य पुनः शुरू होंगे.
कन्या राशि (Virgo)- (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
यदि आवश्यक ना हो तो अपनी योजनाओं को सार्वजनिक ना करें. आपके शत्रु आपके विरुद्ध सक्रिय हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में धीमा पन बना रहेगा. किसी भी व्यक्ति के निजी मामलों में दखलंदाजी बिल्कुल ना करें. परिवार के सदस्यों में आनंदमय वातावरण बना रहेगा.
तुला राशि (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
अपने बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. करियर को लेकर किसी प्रकार का बड़ा निर्णय ले सकते हैं. किसी पुरानी समस्या से निजात मिलेगी. कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बना सकते हैं. सभी प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप कुछ उत्पादक कार्यों में रुचि लेंगे. लेकिन ऐसा हो सकता है कि आपको उनमें अपेक्षित सफलता प्राप्त ना हो. जो कि आपके मन में असंतुष्टि की भावना पैदा कर सकता है. आपको अपने समाज में आपकी लोकप्रियता घटती प्रतीत हो सकती है. अपने मित्रों की सलाह का अनुसरण करेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)- (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
आपके व्यक्तित्व में आकर्षण का भाव बना रहेगा. एक नई दिशा में करियर शुरू हो सकता है. आप प्रशंसा के पात्र बने रहेंगे. सरकारी कर्मचारियों के लिए दिन काफी अच्छा है. अपनी बनाई गई नई योजनाओं पर विचार विमर्श करेंगे.
मकर राशि (Capricorn)- (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
अपनी संतान पर ध्यान दें. आपका जीवन साथी आपसे किसी कारण के चलते नाराज हो सकता है. आपके गले में इंफेक्शन जैसी समस्या हो सकती है. ध्यान रखें कि आप अपने विचारों को लेकर ज्यादा जिद्दी ना हों. अन्यथा यह आपके रिश्ते प्रभावित कर सकता है. बेवजह के मानसिक तनाव से दूर रहें.
कुंभ राशि (Aquarius)- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपकी दिनचर्या अच्छी बनी रहेगी. शेयर मार्केटिंग जैसे क्षेत्र में अच्छा निवेश कर सकते हैं. अपनी संतान की उपलब्धियों पर गौरवान्वित महसूस करेंगे. पुरानी बातों को ज्यादा महत्व ना दें. किसी भी प्रकार का अनुबंध करने का विचार बना रहे हैं तो कागजी कार्यवाही पूरी तरह से संपन्न करें. साथ ही विचार विमर्श भी कर लेवे.
मीन राशि (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
युवाओं को वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. धन के लेन-देन को लेकर मित्रों में अनबन हो सकती है. ऑफिस में आपके बॉस आपको किसी प्रकार का महत्वपूर्ण कार्य सौंप सकते हैं. संपत्ति संबंधित विवाद उभर कर सामने आ सकते हैं. नए सामाजिक संबंध स्थापित होंगे.
आज आपने गुरुवार 16 जून की सभी राशियों का राशिफल पढ़ा. आपको 16 जून का आज का यह राशिफल कैसा लगा? हमें कमेंट कर के ज़रूर बताएं व इस राशिफल को अपने परिवार के सदस्यों तथा दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
नोट: आपकी कुंडली और राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही या होने वाली घटनाओं में आज राशिफल 16 जून 2022 से कुछ अंतर या भिन्नता हो सकती है. पूरी जानकारी के लिए आप किसी ज्योतिष या पंडित से सम्पर्क कर सकते है.