मित्रों आज हम आपको गुरुवार 9 जून का राशिफल बताने जा रहे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं राशिफल किसी भी व्यक्ति के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होता है. यह व्यक्ति के जीवन में परिवर्तित होने वाली ग्रह स्थिति को दर्शाता है.
साथ ही यह व्यक्ति के जीवन में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं की संभावना भी व्यक्त करता है. इससे किसी भी व्यक्ति के महत्वपूर्ण कार्य जैसे कि विवाह, व्यवसाय पढ़ाई आदि से संबंधित संभावित सूचना प्राप्त होती है. इसीलिए आप भी पढ़िए आज का अपनी राशि के अनुसार राशिफल –
मेष राशि (Aries)- (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
आर्थिक दृष्टिकोण के लिहाज से दिन काफी अच्छा है. यदि आपने कोई कर्ज ले रखा है तो उससे मुक्ति मिलने की संभावना है. आपके शरीर में स्फूर्ति बनी रहेगी जो आपको अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी. छोटी मोटी बातों को लेकर तनाव बिल्कुल भी ना लें. व्यापारी वर्ग को कारोबार के नए अनुबंध प्राप्त होंगे.
वृषभ राशि (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो, ब, बो)
दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते कठिन प्रतीत होने वाले कार्य भी पूरे हो जाएंगे. प्रेम संबंधों में व्याप्त किसी प्रकार का तनाव दूर होगा. सामाजिक कार्यक्रमों में शरीक होंगे. ऑफिस में आपको अधिक काम करना पड़ सकता है. व्यवसायिक वर्ग की दैनिक आय बढ़ने की संभावना है.
मिथुन राशि (Gemini)- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
किसी भी प्रकार की समस्या को अपने परिवार पर हावी ना होने दें और अपने परिवार के सदस्यों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें. व्यापार में कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. मौसमी बदलाव को लेकर सावधानी बनाए रखें. आवश्यक वस्तुओं के लिए कंजूसी बिल्कुल ना करें. मानसिक अशांति से छुटकारा प्राप्त होगा.
कर्क राशि (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपकी कोई मनोकामना पूर्ण होगी. साझेदारी वाले व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा. शेयर मार्केट जैसे क्षेत्र से अपेक्षित लाभ प्राप्त होगा. जल्दबाजी में कई सारे कार्य निपटाने की कोशिश करेंगे. प्रेम संबंधों को लेकर भावुक रहेंगे.
सिंह राशि (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
किसी परिजन हेतु आपको धन खर्च करना पड़ सकता है. अपनी योजनाओं को सार्वजनिक बिल्कुल ना करें. वाणी में मधुरता बनाए रखें. पारिवारिक माहौल अच्छा बना रहेगा. युवा वर्ग अपने करियर को लेकर गंभीरता बरतें. विशेष सम्मानित लोगों का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है.
कन्या राशि (Virgo)- (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
दोपहर के बाद परिस्थितियां धीमें धीमें अनुकूल प्रतीत होगी. प्रशासनिक अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान प्राप्त होगा. पहले किए गए कुछ निर्णय आज आपको अच्छा खासा फायदा देंगे. दूसरे व्यक्तियों पर निर्भरता बढ़ सकती है. छोटे स्तर पर किया गया व्यवसाय लाभप्रद होगा.
तुला राशि (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
अत्यधिक थकान और अनिद्रा जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसीलिए अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और ज्यादा तनाव ना लें. विदेशी व्यापार से संबंधित लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अधिकारियों के साथ तनाव उत्पन्न हो सकता है इसीलिए अपने व्यवहार और वाणी का ख्याल रखें. अपने जीवनसाथी और परिवार के लिए समय अवश्य निकालें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कुछ विशेष खरीदारी का आनंद उठाएंगे. कार्य क्षेत्र में लोगों का आप के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. आपके द्वारा सुझायी गई बातों पर लोग विचार करेंगे. धर्म-कर्म में आप काफी रुचि लेंगे. अपने मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)- (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
अपने कार्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे. आपके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी. कारोबार हेतु नई रणनीति की आवश्यकता होगी. रियल इस्टेट के कार्य से जुड़े लोगों को अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा.
मकर राशि (Capricorn)- (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
अपनी बातों और विचारों को लेकर एक टूक रहे. व्यवसाय में धन लाभ के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे. किसी भी कार्य को मन लगाकर करें तो बेहतर रहेगा. घर में कुछ विशेष मेहमान आने की संभावना है. दूसरों के समक्ष अपने खुले विचार रखने के कारण कुछ लोग आप के विरोध में भी आ सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
बिल्कुल भी जिद्दी ना बनें. अन्यथा आपके व्यवहार के कारण लोग आपसे नाराज हो सकते हैं. छोटी-छोटी बातों पर क्रोध ना करें. अपने विरोधियों को कमजोर समझने की भूल बिल्कुल ना करें. किसी भी प्रकार के विवादित मामले में कुछ भी बोलने से बचें.
मीन राशि (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप संगीत और अभिनय जैसी कलाओं में रुचि ले सकते हैं. मन में उदासीनता का भाव आ सकता है. अपने प्रतिस्पर्धीयों पर आपको विजय प्राप्त हो सकती है. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन काफी अच्छा है. संपत्ति के मामले काफी अनुकूल बने रहेंगे.
आज आपने गुरुवार 9 जून की सभी राशियों का राशिफल पढ़ा. आपको 9 जून का आज का यह राशिफल कैसा लगा? हमें कमेंट कर के ज़रूर बताएं व इस राशिफल को अपने परिवार के सदस्यों तथा दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
नोट: आपकी कुंडली और राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही या होने वाली घटनाओं में आज राशिफल 9 जून 2022 से कुछ अंतर या भिन्नता हो सकती है. पूरी जानकारी के लिए आप किसी ज्योतिष या पंडित से सम्पर्क कर सकते है.