राशिफल मंगलवार 10 मई : बजरंग-बलि की कृपा से इन 4 राशि वालों के आय में होगी वृद्धि, शुभ रहेगा दिन

मित्रों आज हम आपको मंगलवार 10 मई का राशिफल बताने जा रहे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं राशिफल किसी भी व्यक्ति के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होता है. यह व्यक्ति के जीवन में परिवर्तित होने वाली ग्रह स्थिति को दर्शाता है.

साथ ही यह व्यक्ति के जीवन में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं की संभावना भी व्यक्त करता है. इससे किसी भी व्यक्ति के महत्वपूर्ण कार्य जैसे कि विवाह, व्यवसाय पढ़ाई आदि से संबंधित संभावित सूचना प्राप्त होती है. इसीलिए आप भी पढ़िए आज का अपनी राशि के अनुसार राशिफल –

मेष राशि (Aries)- (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ):– आपके घर का वातावरण आज आनंद और उत्साह पूर्ण बना रहेगा. परिवार संग या अकेले किसी धार्मिक स्थल की यात्रा का विचार बना सकते हैं. आज आपके किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूरा होने की संभावना है जिससे आपको प्रसन्नता होगी. आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर मन में थोड़ी चिंता हो सकती है. नौकरी पेशा लोग आज अपने काम के प्रति समर्पित रहेंगे.

वृषभ राशि (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो, ब, बो):– आज आपके परिवार में कुछ संपत्ति से संबंधित नए मामले जन्म ले सकते हैं इसीलिए बेमतलब का लोभ लालच ना करें. जल्दबाजी में किसी भी प्रकार का नया काम शुरू ना करें. आपको पिता के मार्गदर्शन और सहयोग का लाभ अवश्य उठाना चाहिए. आप किसी प्रकार की आकस्मिक धन हानि के शिकार हो सकते हैं इसीलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है. नौकरी पाने के लिए आप की स्थितियां अभी थोड़ी ठीक नहीं है इसलिए धैर्य बनाकर रखें.

मिथुन राशि (Gemini)- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह):– शाम के समय आप अपने दोस्तों के साथ मनोरंजन पूर्ण समय बिता सकते हैं. आपके कार्यक्षेत्र में आपके नए मित्र बन सकते हैं. आप आज घर पर ही आराम फरमा सकते हैं. आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से काफी शुभ है. आपको ऐसे मिल मौके भी मिल सकते हैं जहां आप अपनी कूटनीतिक योग्यता का परिचय देंगे. पारिवारिक मुद्दों को लेकर सदस्यों के बीच में गलतफहमियां दूर हो सकती है.

कर्क राशि (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो):– आपके दंपत्ति रिश्तो में किसी बात को लेकर गर्मा गर्मी हो सकती है. आज आपको धैर्यवान बने रहने की आवश्यकता है. सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान देने की आवश्यकता है. आप आज किसी प्रकार की खरीदारी में व्यस्त रहेंगे. आपका स्वास्थ्य भी मौसम की वजह से हल्का प्रभावित हो सकता है और आपको गैस और कब्ज जैसी समस्या रह सकती है.

सिंह राशि (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे):– आज आप जोखिम भरे कार्यों को भी आसानी से पूरा कर लेंगे. व्यवसायियों को अच्छे आर्डर प्राप्त हो सकते हैं. आपको अनुभवी लोगों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा. ऐसे मौके प्राप्त होंगे जहां आप अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने ला सकेंगे. आप आज किसी महत्वपूर्ण मीटिंग का हिस्सा बन सकते हैं. आपके घर में कुछ विशेष रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है.

कन्या राशि (Virgo)- (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो):– अपने कर्मचारियों के साथ अच्छा तालमेल बनाए रखने का प्रयास करें. दोस्तों से ज्यादा मदद की उम्मीद बिल्कुल ना करें. किसी अप्रिय खबर के मिलने से आपका मन व्यथित हो सकता है ऐसे में आप भजन और ध्यान का सहारा भी ले सकते हैं. व्यर्थ कार्यों में समय बर्बाद बिल्कुल ना करें.

तुला राशि (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते):– आपके परिवार में किसी कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श हो सकते हैं. आज का दिन करियर को लेकर काफी सुखद परिणाम देगा. आपके जीवन में आय के नए स्त्रोत विकसित होने की संभावना बन रही है. नौकरी में मनो कूल कार्यभार मिलने के लिए उत्साहित रहेंगे. अपने घर के लिए कुछ आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं.

वृश्चिक राशि (Scorpio)- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू):– आप आज किसी नए उद्यम की शुरुआत कर सकते हैं. राजनीति से जुड़े लोग उच्च पद पर आसीन हो सकते हैं. महत्वपूर्ण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कर लेना आपके लिए अच्छा होगा. आपकी रचनात्मकता से लोग आकर्षित रहेंगे. आज आप अपने काम की चुनौतियों और कमजोरियों को लेकर काफी गंभीर रहने वाले हैं.

धनु राशि (Sagittarius)- (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे):– आप लोगों से अत्यधिक प्रशंसा की इच्छा बिल्कुल ना रखें. आपके मन में दार्शनिक विचार उत्पन्न होंगे.‌ आपको उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त हो सकती है. संतान का व्यवहार आज आपके लिए अच्छा बना रहेगा. आज आप प्रकृति के बीच अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं. दूसरों की सलाह पर बिल्कुल भी निर्भर ना हो.

मकर राशि (Capricorn)- (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी):– आपके किसी जरूरी काम में आज बाधा उत्पन्न हो सकती है. आज उधार लेन-देन से बिल्कुल तौबा कर लें. अपने बच्चों की गतिविधियों और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. जीवन साथी से अपने मन की बातें जरूर शेयर करें. ऐसा हो सकता है कि जीवनसाथी आपकी बातों को ज्यादा गंभीर नहीं ले लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. मन में नकारात्मक विचार जन्म ले सकते हैं इसीलिए ईश्वर के सानिध्य में बने रहने का प्रयास करें.

कुंभ राशि (Aquarius)- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा):– आप आज भविष्य की किसी परियोजना के लिए धन जुटाने का विचार बना सकते हैं. अपने शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे. व्यवसायियों की रुकी हुई पेमेंट आज प्राप्त हो सकती है. जीवन साथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का विचार बना सकते हैं. नौकरी में आप को बोनस प्राप्त हो सकता है.

मीन राशि (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची):– आज आपको करियर में स्वयं को साबित करने के बढ़िया अवसर प्राप्त होंगे. अधिकारी वर्ग से आपको अच्छा सम्मान प्राप्त होने की संभावना है. प्रेम संबंधों में किसी बात को लेकर रुकावट उत्पन्न हो सकती है. अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताएं और अपने व्यवसाय में किसी भी प्रकार का नया प्रयोग करने से बचें.

आज आपने मंगलवार 10 मई की सभी राशियों का राशिफल पढ़ा. आपको 10 मई का आज का यह राशिफल कैसा लगा? हमें कमेंट कर के ज़रूर बताएं व इस राशिफल को अपने परिवार के सदस्यों तथा दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

नोट: आपकी कुंडली और राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही या होने वाली घटनाओं में आज राशिफल मंगलवार 10 मई से कुछ अंतर या भिन्नता हो सकती है. पूरी जानकारी के लिए आप किसी ज्योतिष या पंडित से सम्पर्क कर सकते है.