मोर पंख का हमारे भारतीय समाज में सदा ही एक विशेष स्थान रहा है. भगवान श्री कृष्ण अपने मुकुट पर सदा मोर पंख लगाकर रखते थे इसलिए मोर पंख को निश्चित रूप से भगवान श्री कृष्ण का एक प्रतीक माना जाता है. हमारी पूजा विधान में भी मोर पंख का विशेष महत्व है. बड़े बड़े मंदिरों में भी मोर पंख सुसज्जित किए जाते हैं. साथ ही बाजारों में भी पूजा सामग्री के साथ मोर पंख बेचे जाते हैं.
अतः निश्चित रूप से ही मोर पंख बड़े ही शुभ माने गए हैं. साथ ही दीपावली पर्व भारतीय समाज में एक विशिष्ट महत्व रखता है, इसलिए दीपावली के दिन घर के कुछ विशेष स्थानों पर मोर पंख सुसज्जित करने पर हमारे भाग्य परिवर्तन की संभावनाएं बढ़ जाती है.
जानिए कौन-कौन से हैं वे विशेष स्थान–
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
1-घर की अलमारी-
मित्रों घर की अलमारी ही वह स्थान है जहां हम अपनी सारी कमाई एकत्रित करते हैं. यदि किसी कारणवश हमारे धन में बढ़ोतरी नहीं हो रही है तो आप दीपावली के पर्व पर ही घर की अलमारी में एक मोर पंख अवश्य सुसज्जित करें. ध्यान रखें कि दीपावली के दिन धन एवं मोर पंख की एक बार पूजा अवश्य कर लें, जिसके पश्चात महालक्ष्मी एवं श्री कृष्ण को प्रणाम करें.
2-घर का मंदिर-
मित्रों किसी भी घर का मंदिर ही उसकी आत्मा होती है, इसलिए दीपावली के दिन आप अपने मंदिर को साफ- स्वच्छ कर लेवे. तत्पश्चात मंदिर के दोनों कोनों पर अथवा ईशान कोण पर मोर पंख सुसज्जित करें. अपने आराध्य देव एवं श्री कृष्ण को प्रणाम करें.
3-आपका शयन कक्ष-
मित्रों मोर पंख रखने का तीसरा सबसे उचित स्थान आपका शयनकक्ष है. आप अपने शयनकक्ष में कुछ मोर पंख रख दीजिए साथ ही अपने तकिए के नीचे भी एक मोर पंख अवश्य रखें. यह आपके जीवन में होने वाली धन संबंधित समस्याओं के निवारण में सहायता करेगा.
क्या मोर पंख का संबंध केवल धन से है?- यहां कुछ पाठकों के मन में यह प्रश्न आएगा कि क्या मोर पंख का प्रयोग धन वृद्धि के लिए ही किया जाता है? ऐसा बिल्कुल नहीं है मित्रों! मोर पंख का आशय हमारे जीवन में धन से कहीं अधिक है. मोर पंख का औचित्य धन के अलावा घर की सुख शांति और सकारात्मक ऊर्जा से भी है.
यानी कि यदि आपके घर में नित्य प्लेस की समस्या है तो आप अवश्य ही अपने घर में मोर पंख सुसज्जित करें. यदि आपके अपने जीवन साथी के साथ मनमुटाव चल रहे हैं तो भी मोर पंख आपकी सहायता कर सकता है. यह किसी प्रकार का टोटका नहीं है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का एक स्रोत है.
मोर पंख को लेकर एक स्पष्ट वैज्ञानिक तर्क यह भी है इससे आपके घर में सांप नहीं आते हैं. साथ ही यदि आप मानसिक तनाव से ग्रसित हैं और आपकी मेहनत रंग नहीं ला रही है तो आप अपने घर में हमारे बताए गए स्थानों पर मोर पंख सुसज्जित अवश्य करें. उन तीन स्थानों के अलावा घर के मुख्य दरवाजे और घर के बीचो-बीच भी मोर पंख सजाया जा सकता है.
मेहनत कीजिए और भगवान का स्मरण कीजिए उस स्थिति में मोर पंख आपके धर्म को कम समय में दूना चौगुना करने में अवश्य मदद करेगा. केवल ऐसा मान कर ना चलें कि घर पर मोर पंख लाकर रख देने से ही धन बढ़ जाएगा, आपको अपने जीवन में संभव प्रयास अवश्य करने चाहिए.