मित्रो आजकल का जनजीवन केवल धन एकत्रित करने के लिए दौड़ भाग करता है. उन्हें अपने जीवन में होने वाली दूविधाओं और घर में होने वाले क्लेश से कोई फर्क ही नहीं पड़ता. वास्तव में आज का मनुष्य अपने आप में ही कई बीमारियों और दुखों को समेटे चलता है. वास्तव में उन्हें धन से ज्यादा शांति की आवश्यकता है. यह सच है कि जब तक मनुष्य को शांति नहीं प्राप्त हो सकती उसके कमाए धन का कोई लाभ नहीं.
धन का औचित्य केवल तभी है जब वह हमें जीवन में शांति प्रदान करता हो. आज हम ऐसे कुछ तीन आसान कामों के बारे में बात करेंगे जिनके रोज सुबह आपके करने से आपको मानसिक और शारीरिक शांति और सुख मिलेगा.
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
जानिए कौन-कौन से हैं वे काम?-
1-अपनी हथेलियों के दर्शन-
मित्रों शास्त्रों में वर्णित है की मनुष्य की हथेली के अग्रभाग में महालक्ष्मी, मध्य में सरस्वती और मूल भाग है भगवान विष्णु अथवा श्री कृष्ण का का निवास है. इसलिए सवेरे उठते ही सर्वप्रथम मनुष्य को सम्मिलित अपनी दोनों हथेलियों के दर्शन करनी चाहिए. दर्शन के पश्चात दोनों हथेलियां अपनी आंखों और माथे पर फेर लें.
2-ईश्वर एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद-
इसके पश्चात सर्वप्रथम साफ पानी से कुल्ला करें. तथा कुछ मिनट के लिए ईश्वर का स्मरण अवश्य करें इसके पश्चात ही अपने घर के सभी बड़ों का आशीर्वाद लेवे.
वर्तमान समय की यह समस्या है कि उन्हें ऐसा करने में ग्लानि महसूस होती है, परंतु आप कुछ दिनों तक इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करके देखिए आपको अवश्य ही शांति महसूस होगी.
3-हरियाली के दर्शन-
गरुड़ पुराण में वर्णित है कि जो मनुष्य अपने चारों ओर प्रातः काल हरियाली के दर्शन करता है उससे बड़ा भाग्यवान और कोई नहीं. परंतु शहरी जन जीवन में अधिक मात्रा में हरियाली के एक साथ दर्शन संभव नहीं है इसलिए आप अपने घर में पौधें लगाकर ही उनके दर्शन कर सकते हैं. कुछ मिनट तक वही समय व्यतीत करें और अपने पौधों को निहारे.