अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही क्रिकेट के भविष्य पर चर्चाएँ होने लग गयी थी। ऐसे हालातों में अनुमान लगाया जा रहा था कि चाहे तालिबान कुछ भी करें परन्तु क्रिकेट पर रोक नहीं लगाई जाएगी। पर पूर्ण रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी। अफगानिस्तान की क्रिकेट ने पिछले कई सालों में अपनी मेहनत से एक नया मुकाम हाँसिल किया है।
अफगानिस्तान ने पूरे क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई है। कई अफगानी क्रिकेट खिलाड़ी IPL में भी खेलते है। इस बार 2019 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया था। अब अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम एक निखरी हुई और किसी भी टीम को हराने का दम रखने वाली टीम है।
रशीद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नब्बी जैसे कई बड़े खिलाडी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा है। ऐसे में जब से तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा हुआ तभी से क्रिकेट प्रेमियों को यह चिंता सता रही है कि आखिरकार अब अफगानिस्तान क्रिकेट का होगा क्या?
कौन अफगानिस्तान की क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष होगा और किस तरह अफगानिस्तान की क्रिकेट के लिए कदम उठाये जायेंगे। अब तालिबान ने सता संभालने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट पर बहुत बड़ा फैसला लिया है। और ये साफ़ कर दिया है की तालिबान अफगानिस्तान क्रिकेट को पूरा सपोर्ट करेगा।
अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस बात की पुष्टि हो चुकी है। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने पूर्व चेयरमैन अजीजुला फ़ाज़ली को एक बार फिर से बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार 22 अगस्त को एक ट्वीट कर के इस बारे में सभी को जानकारी दी। अफगानिस्तान की होने वाली सभी क्रिकेट प्रतियोगिताएँ इनकी देख रेख में होंगी। ट्वीट में लिखा गया था कि अज़ीज़ुला फ़ाज़ली को ऐ.सी.बी. (A.C.B.) का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है।
अब यह ऐ.सी.बी.(A.C.B.) का नेतृत्व करने के साथ आने वाली क्रिकेट प्रतियोगिताओं पर भी नजर रखेंगे। अजीजुला फ़ाज़ली 2018 से लेकर 2019 तक अफगानिस्तान के बोर्ड के चेयरमैन का कार्यकाल संभाला था।
अजीजुला फ़ाज़ली के अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन बनने से ये साफ़ हो गया है की जिस दिशा में अफगानिस्तान के क्रिकेट आगे बढ़ता आया है उसी दिशा में अब आगे बढ़ेगा। इस नियुक्ति से यह भी स्पष्ट हो गया है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के होने वाले वन डे सीरीज में भी बदलाव नहीं किया जाएगा।
यह सीरीज 1 सितम्बर से 5 सितम्बर के बीच श्रीलंका में खेला जाएगा। इस सीरीज में 3 वन डे मैच खेले जाएंगे। देखने वाली बात होगी की कमर्शियल फ्लाइट्स बंद होने के बाद क्रिकेट टीम को श्रीलंका भेजने के लिए क्या इंतजाम किए जाएंगे।