हाल ही में संपन्न चर्चित t20 वर्ल्ड कप में टीम ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम न्यूजीलैंड को हरा दिया. जिसके बाद t20 वर्ल्ड कप का खिताब टीम ऑस्ट्रेलिया के नाम हो गया.
हालांकि यह इतिहास में पहली बार ही है जब टीम ऑस्ट्रेलिया ने t20 वर्ल्ड कप जीता हो. इससे पहले उन्होंने यह मैच कभी नहीं जीता था. जब भी कोई टीम मैच जीत जाती है तो खुशी जाहिर करना तो जाहिर है.
कई लोग शेपैंन उड़ा कर अपनी जीत का जश्न मनाते है, ऐसी लगभग एक परंपरा से चलती आ रही है. लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के जीतने के बाद कुछ अलग देखने को मिला.
वास्तव में जब टीम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच जीत गई तो टीम के खिलाड़ियों ने अपने पहने हुए गंदे जूतों में डालकर शराब पी. जिसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो गया और सोशल मीडिया पर यह बात वायरल होने लगी.
आखिर गंदे जूतों में कोई कैसे अपनी खुशी मना सकता है? लेकिन यह सच है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में यह परंपरा चली आ रही है की किसी भी बड़ी विजय के बाद लोग जूते में शराब डाल कर पीते हैं.
जिसे “Shoey” कहा जाता है. हालांकि की परंपरा के नाम पर अदा की जाने वाली यह रस्म कुछ सहज नहीं है. जूते वास्तव में काफी गंदे होते हैं जिनसे हमें इंफेक्शन की समस्या हो सकती है.
एक रोचक बातें यह भी है की यह परंपरा केवल ऑस्ट्रेलिया में ही नहीं मौजूद है, इसके अलावा जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के पड़ोसी सभी देशों में यह परंपरा चली आ रही है.
जब द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त हुआ था तब कई देशों की सेनाओं में यह नियम बनाया गया था की जब भी कोई नया फौजी सेना में भर्ती होगा तो उसे एक पुराने फौजी के जूते में शराब पीनी होगी. लेकिन फिर भी टीम ऑस्ट्रेलिया के जूते में शराब डालकर पीने पर लोगों ने इसकी खूब आलोचना की और उन पर कमैंट्स की बौछार कर दी.