लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow super joints) के कप्तान के एल राहुल(k.l. Rahul) ने हाल ही में मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक मा’रा. लेकिन फिर भी मैच खत्म होने के बाद उन पर जुर्मा’ना लगाया गया है वह भी लाखों का!
टीम लखनऊ में 16 अप्रैल को आयोजित मैच के मुकाबले में टीम मुंबई इंडियंस को करारी हार दी है. जिसके बाद कैप्टन केएल राहुल की टीम अब इस सीजन में चार बार जीत दर्ज कर चुकी है. इस मैच में शानदार शतक लगाने के बाद केएल राहुल जीत के हीरो बनकर उभरे हैं. लेकिन बावजूद उसके केएल राहुल पर जुर्मा’ना लगाया गया है.
जानिए क्यों?- प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ सुपरजाइंट्स पर स्लो ओवर रेट के तहत जुर्माना लगाया गया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्टेडियम में इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने वक्त से ज्यादा समय लिया और 20 ओवर पूरे किये.
टीम लखनऊ के साथ यह पहला मौका था ऐसे में नियम के मुताबिक टीम के कप्तान पर 12 लाख रुपए जुर्माना लगाया जाता है. ऐसे में यह जुर्माना कप्तान के एल राहुल को भुगतना पड़ा. जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के सीजन में ऐसा जु’र्माना खिलाड़ी रोहित शर्मा समेत अन्य कुछ टीम के कप्तान पर भी लग चुका है.
यदि आपने मैच देखा हो तो आप जानते होंगे कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग की थी. जिसके बाद उन्होंने 199 का स्कोर बनाया और कप्तान केएल राहुल ने शतक लगाया था. कप्तान ने इस मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 103 रन अकेले बनाएं. जिसके बाद उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के भी लगाए थे.
लेकिन आईपीएल के सब सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस इस मैच में केवल 181 रन ही बना पाई. जिसके बाद आईपीएल के इस सीजन में टीम मुंबई की यह लगातार छठी हार साबित हुई. ऐसे में टीम का खाता तक नहीं खुला है और लगता है कि प्लेऑफ की सूची में अब इस सिम का शामिल होना काफी मुश्किल है.