आईपीएल की बेस्ट और परफेक्ट टीम समझे जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) की टीम मेगा ऑक्शन के बाद वि वादों के कटघरे में नजर आ रही है. जैसा कि सभी जानते हैं लंबे समय से टीम के कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) ने आईपीएल शुरू होने से महज दो दिन पहले ही टीम की कप्तानी छोड़ दी.
जिसके बाद नया कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravinder Jadeja) को बनाया गया. रविंद्र जडेजा के कप्तान बनने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का वह परफॉर्मेंस नहीं रहा जिसके लिए वह जानी जाती है.
जैसा कि सभी जानते हैं आईपीएल के इस टूर्नामेंट में टीम चेन्नई सुपर किंग्स छह मैच में से अब तक केवल एक मैच अपने नाम कर सकी है. जिसके बाद कई लोग टीम पर टीका टिप्प’णी भी करने में कसर नहीं रख रहे.
इसी के बीच देखा गया है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फील्ड सेटिंग और बदलाव करते हुए नजर आए. जिसके बाद वह गुजरात टाइटंस के साथ पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने बिना कप्तान की अनुमति के ही डीआरएस ले लिया. बताया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो (Bravo) ने कप्तान ने रवींद्र जडेजा से एक बात पूछना भी जरूरी नहीं समझा. जिसके बाद रविंद्र जडेजा के फैंस ने ड्वेन ब्रावो और महेंद्र सिंह धोनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
फैंस ने बताया महेंद्र सिंह धोनी को अनप्रोफेशनल !
आईपीएल में गुजरात और टाइटंस के खिलाफ मैच में महेंद्र सिंह धोनी से कंसल्ट करने के दौरान ड्वेन ब्रावो ने रिव्यू लिया था. जिसके बाद फैंस ने इस निर्णय को लेकर दोनों ही खिलाड़ियों की खूब आलो’चना की है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि टीम का कप्तान तो बाउंड्री पर है.
वहीं दूसरे युजर ने यह कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का यह निर्णय काफी अनप्रोफेशनल है. साथ ही कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि जब टीम का कप्तान बनकर रहना था तो ऑफिशियल टीम की कप्तानी छोड़ने की कहां जरूरत थी? क्या यह सिर्फ एक दिखावा था ?
क्यों हो रहे महेंद्र सिंह धोनी और ब्रावो ट्रोल ? दरअसल गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले इस मैच में ड्वेन ब्रावो 17 वां ओवर डालने के लिए आए. ओवर की एक गेंद पर तेजी के साथ गेंद आयी लेकिन अंपायर ने इसे नॉटआउट करार कर दिया.
जिसके बाद ड्वेन ब्रावो अपने कप्तान रविंद्र जडेजा के पास जाने की बजाय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास गए और महेंद्र सिंह धोनी ने बिना कप्तान से पूछे ही रिव्यू डीआरएस(Review DRS) का इशारा कर दिया. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने महेंद्र सिंह धोनी को गलत साबित किया और चेन्नई सुपर किंग्स का यह रिव्यू खराब गया.